“कॉल बिफोर यू डिग” ऐप पर प्रदेश के सभी निकायों का पंजीयन हुआ : नगरीय विकास मंत्री सिंह
म.प्र. बना दूरसंचार विभाग के ऐप पर सभी निकायों का पंजीयन कराने वाला पहला राज्य
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 413 निकायों के संबंधित अधिकारियों का "कॉल बिफोर यू डिग" ऐप पर पंजीयन कर लिया गया है। भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय द्वारा दूरसंचार अधोसंरचना से जुडी अनुमतियों के संबंध में "कॉल बिफोर यू डिग" ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप में सम्पत्ति मालिक और एजेंसियों का पंजीकरण किया जाना है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहाँ समस्त नगरीय निकाय इस ऐप पर पंजीबद्ध हो चुके हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा यह भी अनिवार्य किया जा रहा है कि खुदाई की अनुमति दिये जाने के पूर्व खुदाई करने वाली एजेंसी का भी इस ऐप पर पंजीकरण किया गया हो। खुदाई करने वाली एजेंसी का पंजीकरण नहीं होने पर खुदाई करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। खुदाई करने वाली एजेंसी द्वारा "कॉल बिफोर यू डिग" ऐप पर सूचना देने के बाद ही खुदाई का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।