भोपालमध्यप्रदेश

आज से राजा भोज एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस

भोपाल

एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 2 बसें चलाई जा रही है, जो दोनों ओर से 7-7 फेरे लगाएगी। बस 1 घंटा 10 मिनट में दूरी तय करेगी। बीच में 12 स्टॉप पर भी रुकेंगी। ये बसें होशंगाबाद रोड, एमपी नगर, न्यू मार्केट और पुराने शहर को कवर करेगी। प्रति फेरा 30 किलोमीटर का रहेगा। जिसका किराया करीब 45 रु पए रहेगा। मिसरोद से पहली बस सुबह 5.20 बजे से शुरू होगी, जबकि एयरपोर्ट पर यह सुबह 8.15 बजे से चलना शुरू करेगी। बसों का शेड्यूल फ्लाइट को देखते हुए किया गया है। फ्लाइट के उडान भरने से एक-डेढ़ घंटा पहले बस एयरपोर्ट पहुंच जाएगी, जबकि फ्लाइट लैंड करने के बाद बस चलेगी। बसों में कैमरे, एसी, पर्दे आदि लगे हुए हैं।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस 12 जगहों पर रुकेगी
मिसरोद-एयरपोर्ट के बीच दौडने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस 12 जगहों पर रु केगी। मिसरोद से चलकर यह आशिमा मॉल, आरआरएल, गणेश मंदिर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बोर्ड आॅफिस, पीईबी चौराहा, जेपी हॉस्पिटल, न्यू मार्केट, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआईपी रोड होते हुए लालघाटी और फिर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से मिसरोद के बीच चलने वाली बसों के स्टॉप भी यही रहेंगे।

 नया रूट-106 बनाया
अभी भोपाल में 23 रूट पर कुल 368 बसें दौड़ रही है। बीसीएलएल ने नया रूट-106 बनाया है, जिस पर दो बसें
पहले चरण में चलाई जा रही है।

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
यात्री असुविधा या अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर नंबर-9752399966 पर संपर्क किया जा सकता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button