AI समय ही नहीं, जान भी बचा रहा; नई तकनीक से केरल में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
तिरुवनंतपुरम
केरल में एआई की मदद से सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की बात सामने आई है। परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरों के चालू होने के बाद राज्य में सड़क दुर्घटना के चलते होने वाली मृत्यु की दर में कमी आई है।
मंत्री ने 'सुरक्षित केरल' परियोजना के तहत राज्य भर में स्थापित एआई कैमरों की एक मूल्यांकन बैठक के बाद शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन आधुनिक कैमरों की मदद से 5 जून से 8 जून तक 3,52,730 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों का पता लगाया गया।
कैमरे का दिख रहा डर
दरअसल, केरल की मुख्य सड़कों पर लगे इन कैमरों की वजह में लोग अब स्तर्कता से वाहन चला रहे हैं। मंत्री ने बताया कि कैमरे की मदद से यह पता लगाने में आसानी होती है कि किसने कितनी बार नियमों का उल्लंघन किया। चार दिनों में एकीकृत परिवहन निगरानी प्रणाली पर 19,790 मामले अपलोड हुए और मोटर वाहन विभाग ने 10,457 उल्लंघनों में चालान जारी किए।
मंत्री ने कहा कि उल्लंघन करने वालों में 7,896 सीट बेल्ट न लगाने वाले यात्री तो 6,153 बिना हेलमेट के सवारी कर रहे थे। इसके अलावा 715 मामले बिना हेलमेट के पिछली सीट पर सवार होने के थे।