Timken कंपनी में बोनस पर हुआ समझौता, कर्मचारियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस
जमशेदपुर
पूर्व में बने बोनस फॉर्मूला के तहत लाभ के पैरामीटर पर अधिकतम 17 प्रतिशत जबकि अन्य जिसमें ऑन टाइम डिलिवरी (ओटीडी), स्क्रेप, गुणवत्ता पर बाहरी शिकाय (डीएमआर) अन्य पर तीन प्रतिशत मिला था. जो सब मिलाकर 19.35 प्रतिशत था, लेकिन टिमकेन वर्कर्स यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने उसे 19.75 प्रतिशत कर दिया था. इस बार भी 19. 8 प्रतिशत बोनस फॉर्मूला के अनुसार हो रहा है. जबकि यूनियन 20% बोनस की मांग कर रही है.
पिछले वर्ष कर्मचारियों को 19.75 प्रतिशत बोनस मिला था। हालांकि, पिछले वर्ष अगस्त में ही बोनस समझौता हो गया था, लेकिन इस बार बोनस की राशि को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने में विलंब हुआ। यूनियन बीस प्रतिशत बोनस मांग रही है। यूनियन का कहना है कि कंपनी को 523 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। हालांकि, फार्मूला के आधार पर 19 प्रतिशत से अधिक बोनस बन रहा है। यूनियन किसी सूरत में बीस प्रतिशत से कम लेने को तैयार नहीं है।