रायपुर
महाराज अग्रसेन की जयंती 18 अक्टूबर को है और इससे पहले मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अग्रबंधु 8 अक्टूबर को दौड़ लगाएंगे इसके साथ ही साइकिलिंग भी करेंगे। कार्यक्रम के पोस्टर का अग्रवाल सभा रायपुर अध्यक्ष श्री विजय कुमार अग्रवाल ने विमोचन किया।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, सदस्य प्रमोद जैन ,सुभाष अग्रवाल, आशीष सत्यनारायण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल (भाऊ) एवं आयुष मुरारका ने बताया मतदान करना हमारा अधिकार है और इसी अधिकार की जानकारी देने के लिए 8 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के द्वारा दौड़ व साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरूआत प्रात: 6:30 बजे से होगी। क्योंकि यह चुनावी वर्ष है और मतदान प्रजातांत्रिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा है, इसके प्रति लोगो को जागरूक करने एवं मतदान को बढ़ावा देने का संदेश दिया जाएगा। दौड़ मरीन ड्राइव से शुरू होकर कैनाल रोड, शंकर नगर, रानी सती मंदिर, राजा तालाब होते हुए पंडरी से वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त होगी। साइक्लिंग मरीन ड्राइव से शुरू होकर नियत मार्गो से होकर विधानसभा के पास स्थित अंजनेय यूनिवर्सिटी में समाप्त होगी। निम्न वर्गो में लोगो को पुरस्कृत किया जाएगा जिनमें पुरुष (खुली श्रेणी), महिला (खुली श्रेणी), अग्रवाल पुरुष, अग्रवाल महिला, सीनियर सिटीजन एवं साइक्लिंग शामिल है।
इस कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा रायपुर के मंत्री एवं जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, सलाहकार कैलाश मुरारका, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती माया मुरारका, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल, युवती मण्डल अध्यक्षा शिवंगी अग्रवाल, जयंती सहप्रभारी राजेश हेलीवाल, मंत्री कमल अग्रवाल, अग्रसेन छात्रावास प्रभारी प्रदीप अग्रवाल, बृजलाल गोयल, दयानंद गोयल, भाटागाँव मोहल्ला संयोजक अनिल अग्रवाल एवं युवा मण्डल के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।