दो महीने बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड की पुलिस में पहुंचे ससुराल वाले, केस दर्ज
अलीगढ़
अलीगढ़ के थाना टप्पल थाना क्षेत्र के गांव घांघोली से शादी के दो माह बाद दुल्हन सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े व नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने दुल्हन सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पीड़ित ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पुत्र पुष्पेंद्र की शादी 16 मई 2023 को नेहा पुत्री रमेश हाल निवासी गली नंबर 1 खजूरी नार्थ ईस्ट दिल्ली मूल निवासी ग्राम जलालपुर के साथ बिना दान दहेज के हुई थी। शादी राजेश देवी पत्नी स्वर्गीय महिपाल निवासी भोकरा थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर ने कराई थी।
शादी के दो माह बाद 16 जुलाई को दुल्हन नेहा 10 ग्राम सोने, चांदी के आभूषण सहित 53,600 की नगदी व कपड़ों को लेकर घर से गायब हो गई। जब फोन किया तो झूठा दहेज का मुकदमा लगवाने की धमकी देने लगी। जब ससुरालीजनों (जो इस शादी में सहयोगी) राजेश देवी पत्नी स्वर्गीय धर्मपाल, विक्रम पुत्र रणवीर उर्फ पाली व पाली पुत्र नामालूम, रमेश पुत्र राजपाल, ममता पत्नी रमेश जब इनसे पंचायत द्वारा बात की तो आठ लाख रुपए की मांग करने लगे जो हमने इन लोगों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि नेहा की पूर्व में दो शादियां हो चुकी हैं।
पहली शादी सन 2009 में अमित निवासी गांव दयालपुर (बल्लभगढ़) इसमें समझौता के चार लाख रुपए लिए गए। दूसरी शादी शक्ति पुत्र काशीराम निवासी गांव घितोरा थाना खेकड़ा जिला बागपत इससे एक बेटी भी है व दूसरा पति शक्ति जिंदा है। उक्त तथ्यों को छिपाकर पीड़ित के पुत्र के साथ छल, फरेब, धोखाधड़ी से अपने सहयोगी व परिवारीजनों से मिलकर नेहा ने शादी की। उक्त लोग गिरोह बनाकर पैसे हड़पते हैं। पीड़ित को इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने के लिए धमका रहे हैं। थाना टप्पल, इंस्पेक्टर, पंकज मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नेहा, राजेश देवी, विक्रम, रणवीर उर्फ पाली रमेश व ममता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जांच की जा रही है।