Action में राज्यपाल: टमाटरों के इस्तेमाल पर रोक के बाद अब अधिकारियों को जारी हुए ये आदेश
चंडीगढ़
राजभवन की रसोई में टमाटर का इस्तेमाल बंद करने के कुछ दिनों बाद पंजाब के राज्यपाल व यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने दिल्ली दौरे पर जाने वाले अधिकारियों की हवाई यात्रा और स्टार होटलों में ठहरने पर रोक लगा दी है। सलाहकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते यह हमारा नैतिक कत्र्तव्य है कि सार्वजनिक धन की बर्बादी न हो और फिजूलखर्ची किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न की जाए।
इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे खर्च से संबंधित एक समाचार उनके संज्ञान में लाया गया था। उसमें बताया गया था कि अधिकारी दिल्ली के पांच सितारा होटलों में रुके और कमर्शियल उड़ानों में बिजनैस क्लास से यात्रा की। वर्तमान परिस्थितियों पर गहन विचार करने के बाद यह निर्देशित किया जाता है कि अब से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली जाने वाले सभी अधिकारी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे। इसके अलावा अधिकारी यू.टी. गैस्ट हाऊस, पंजाब भवन या हरियाणा भवन में रुकेंगे, न कि किसी स्टार होटल में।