उत्तरप्रदेशराज्य
65 साल बाद बदलेंगे यूपी विधानसभा कार्यवाही के नियम, सदन में पेश हुआ मसौदा
यूपी
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज सत्र का दूसरा दिन है। पहले दिन सरकार की तरफ से विधानसभा की नई नियमावली का मसौदा सदन में पेश किया गया। नए मसौदे को यदि मंजूरी मिली तो आने वाले दिनों सदन के भीतर विधायक मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।
नई रुल बुक में सदस्यों को सदन में मोबाइल फोन ले जाने और झंडे, बैनर, ऐसे अन्य प्रतीक और हथियार प्रदर्शित करने से रोकने का प्रस्ताव रखा है। यदि सदन की नियम समिति द्वारा अनुशंसित नए नियम प्रभावी होते हैं तो ये प्रतिबंध लागू होंगे। राज्य विधानसभा की नियम समिति के अध्यक्ष रामपाल वर्मा ने सोमवार को सदन में 156 पन्नों की मसौदा नियम पुस्तिका पेश की।
Pradesh 24 News