महिलाओं के लिए फेस शेविंग के फायदे और नुकसान
आजकल महिलाओं में फेशियल हेयर की प्रॉब्लम कॉमन हो गई है। ऐसे में अब ये सिर्फ एक मिथ रह गया है कि सिर्फ पुरुषों के चेहरे पर बाल हो सकते हैं। देखा जाए तो, इन सबके पीछे का कारण हमारा खानपान और हार्मोनल इंबैलेंस है। महिलाओं की खूबूसूरती पर दाग लगाने वाले इन बालों को हटाने के लिए यूं तो कई सारे तरीके है, जिसमें से एक है शेव। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या महिलाओं को चेहरे पर शेव करना चाहिए या नहीं। तो यहां हम आपको महिलाओं के लिए फेस शेविंग के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे है।
फेस शेविंग के फायदे
– आजकल बाजार में खासतौर से महिलाओं की स्किन को ध्यान में रखते हुए फेशियल हेयर शेव करने के लिए रेजर की कई सारी वैरायटी मौजूद है। जिनके इस्तेमाल से ना सिर्फ फेशियल हेयर बल्कि, एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन भी निकल जाती हैं, जिससे आपकी स्किन क्लीन और क्लीयर दिखने लगती है।
– फेशियल शेविंग का एक फायदा ये भी है कि इसके लिए आपको पार्लर जाकर पैसा और समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं और बिना किसी शर्म के इसे घर पर भी करना बेहद आसान है।
– फेशियल शेविंग करने में उतना दर्द महसूस नहीं होता है जितना की वैक्सिंग या प्लकिंग करने पर होता है।
– कुछ लोग चेहरे के बालों को लेकर बहुत बहुत ज्यादा कांसिएस होते हैं। ऐसे में फेशियल हेयर के साथ वे लोगों का सामना करने से हिचकिचाते है। लेकिन अगर आप शेविंग करते है, तो आपको अपने फेशियल हेयर को लेकर टेंशन नहीं होती है और आप आत्मविश्वास के साथ लोगों से इंटरेक्शन कर सकते है।
– महिलाओं को फेशियल शेविंग या चेहरे के बाल हटाने के फायदे मेकअप कराते समय समझ में आते हैं। क्यूंकि ज्यादा बाल होने से मेकअप अच्छे से अप्लाई नहीं हो पाता। इसलिए परफेक्ट मेकअप के लिए फेशियल शेविंग बहुत फायदेमंद है।
फेस शेविंग के नुकसान
– अगर आप बालों को हटाने के लिए शेविंग कर रहे हैं, तो आपको पुरूषों की तरह बार-बार शेव करने की जरूरत हो सकती है। क्यूंकि इसमें बालों की ग्रोथ जल्दी होती है। और बाल पहले से ज्यादा हार्ड आने लगते है।
– कुछ गंभीर परिस्थितियों में फेशियल शेविंग के बाद स्किन पर छोटे छोटे और लाल दाने बहुत ज्यादा उभर आते हैं और ये कई दिनों तक वैसे ही बने रहते हैं।
– शेविंग करने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। क्यूंकि शेव करने से चेहरे पर चोट लगने और कटने का खतरा रहता है जिससे खून बह सकता है। बल्कि शेविंग करने से रेजर बर्न भी हो सकता है।
– ड्राई स्किन वालों के लिए फेस शेविंग परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है। क्यूंकि शेविंग स्किन को और ज्यादा ड्राई कर सकती है और आप असहज महसूस कर सकती है। बल्कि इससे खुजली भी हो सकती है।
फेस शेव करते समय बरतें ये सावधानियां
– सबसे पहले अपनी स्किन को क्लीन करें और इसे अच्छे से सुखा लें। फेशियल शेविंग करते समय शेविंग क्रीम या किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट अप्लाई ना करें।
– जिन महिलाओं की स्किन ड्राई होती है, उन्हें शेविंग करते समय जलन महसूस हो सकती है। इसलिए अगर आप चाहे तो शेविंग से पहले अपने चेहरे पर शेविंग जेल, मॉइस्चराइजिंग लोशन या क्रीम का यूज कर सकते हैं।
– हमेशा वो ही रेजर यूज करें जो महिलाओं के फेस के हिसाब से बनाया गया हो। यानि शेविंग के लिए डिज़ाइन किए गए सीधे किनारे वाले सिंगल-ब्लेड रेज़र का उपयोग करें।
– अपनी स्किन को खरोंच या जलन से बचाने के लिए, कभी भी पुराने रेज़र का उपयोग न करें।
– चेहरे की शेविंग के लिए हमेशा अलग रेजर रखें।
– शेविंग करते समय एक हाथ से स्किन को टाइट पकड़ें। रेजर को 45 डिग्री के कोण पर पकड़ें और जितना संभव हो उतना कम दबाव लागू करते हुए, छोटे, हल्के स्ट्रोक के साथ धीरे से स्किन को छुएं। हमेशा बालों के ग्रेन से शेव करें न कि इसके विपरीत।
– हर एक स्ट्रोक के बाद रेज़र को धो लें।
– अपनी आंखों के पास तब तक शेव न करें जब तक आपको रेज़र से अच्छी तरह शेव करना ना आ जाए।
– शेव करने के बाद तुरंत अपना चेहरा धो लें और मॉइश्चराइज़ करें।