देश

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल : सीएम खट्टर ने किए 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने नए साल के पहले दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 18 आईएएस अधिकारियों के तबादला और पोस्टिंग आदेश जारी किए है।
आदेशों के तहत डी सुरेश को मानव संसाधन विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। विजय सिंह दहिया को आयुक्त करनाल डिवीजन लगाया गया है। अमित कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम और एमडी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लगाया गया है।
आशिमा बराड़ को मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा महानिदेशक एवं सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग श्रेणियां और अंत्योदय (सेवा) विभाग लगाया गया है। सी जी रजनीकांथन को महानिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, महानिदेशक एमएसएमई तथा नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहाकार लगाया गया है।
पी सी मीणा को महानिदेशक दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम लगाया गया है। ए श्रीनिवास, सीईओ फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन विकास अथारेटी तथा प्रबंध निदेशक हरको बैंक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सीईओ गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

शेखर विद्यार्थी को महानिदेशक एवं सचिव पुरातत्व विभाग तथा महानिदेशक तथा सचिव राज्य परिवहन लगाया गया है। मनदीप सिंह बराड़ को महानिदेशक सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, महानिदेशक खनन एवं भूविज्ञान तथा मिशन निदेशक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कार्यभार सौंपा गया है। डा. साकेत कुमार को प्रबंधक निदेशक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, तथा महानिदेशक मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। केएम पाण्डुरंग को एमडी वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, सीईओ मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी पंचकूला तथा सीईओ मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी सोनीपत लगाया गया है। जयबीर सिंह आर्य को विशेष सचिव वित विभाग लगाया गया है। राजनारायण कौशिक को निदेशक कृषि विभाग लगाया गया है। इसी तरह जितेन्द्र कुमार-1 को निदेशक सेकेण्डरी एजुकेशन तथा विशेष सचिव स्कूल एजुकेशन के साथ साथ स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद लगाया गया है। आदित्य दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग तथा मिशन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन और सीईओ आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अमित खत्री को निदेशक तथा सचिव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, निदेशक शहरी सम्पदा, निदेशक तथा विशेष सचिव पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा सीईओ कौशल रोजगार निगम लगाया गया है। नरहरि सिंह बांगड़ को जिला नगर आयुक्त तथा आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम लगाया गया है। सचिन गुप्ता जिला नगर आयुक्त पंचकूला को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रशासक एचएसवीपी मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button