अडानी और टाटा दिखा चुके हैं इस सरकारी कंपनी को खरीदने में दिलचस्पी, जानें कैसा रहा Q4 परफॉर्मेंस
नई दिल्ली
बिजली खरीद समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Limited) ने शनिवार को कहा कि मार्च 2023 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 17.67 प्रतिशत घटकर 129.34 करोड़ रुपये रह गया। बता दें, एक समय इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में अडानी और टाटा दिलचस्पी दिखाई थी। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने जनवरी-मार्च 2022 में 157.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल कन्सॉलिडेटड नेट इनकम 3,107.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,643.02 करोड़ रुपये हो गई।
हिस्सेदारी बेचने के फैसले पर सरकार फिर से विचार कर रही है –
2022 में सरकार ने पीटीसी इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था। हालांकि, पिछले कुछ रिपोर्ट्स आई थी जिसमें कहा गया था कि सरकार अपने इस फैसले पर फिर से विचार कर रही है। बता दें, एनटीपीसी, एनएचपीसी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन और पीएफसी के पास मिलाकर 16.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
पीटीसी इंडिया के शेयर 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.55 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 5 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। पीटीसी इंडिया का 52 वीक हाई 117.35 रुपये प्रति शेयर है।