एक्टर्स ने बताए होली के अपने प्लान्स
मुंबई
होली को पूरे जोश और उमंग के हर रंग के साथ मनाया जाता है। यह मार्च के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और मुख्य रूप से एक नई फसल का त्यौहार है, जो वसंत ऋतु के आगमन और सर्दियों के अंत का संकेत है। इस उत्सव के मौके पर, जी टीवी के कलाकार जैसे भाग्य लक्ष्मी से ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती, लग जा गले से नमिक पॉल, रब से है दुआ से अदिति शर्मा, मैत्री से भाविका चैधरी, मैं हूं अपराजिता से मानव गोहिल और कुंडली भाग्य से शक्ति अरोड़ा ने होली की अपनी यादें साझा कीं और बताया कि कैसे वे त्यौहार मनाने की योजना बना रहे हैं।
भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी की भूमिका निभाने वालीं ऐश्वर्या खरे ने कहा होली मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है। मुझे इस त्यौहार का उल्लास बहुत अच्छा लगता है। यह रंगों, प्यार और चारों ओर बहुत सारी खुशियों से सराबोर होता है। लग जा गले में शिव धूपर की भूमिका निभाने रहे नमिक पॉल ने कहा होली में सबसे अंधेरे समय में भी हमारे जीवन में प्यार और रोशनी बिखेरने की दिव्य शक्ति है। रब से है दुआ में दुआ की भूमिका निभा रहीं अदिति शर्मा ने कहा जब रंगों की बात आती है तो अब मैं सिर्फ आॅर्गेनिक गुलाल के साथ खेलती हूं, क्योंकि मैं त्यौहार को सुरक्षित रूप से मनाने को लेकर बहुत सतर्क हूं। मैत्री में नंदिनी की भूमिका निभाने वाली भाविका चौधरी ने कहा मेरे लिए होली का मतलब है सभी के लिए मस्ती और सकारात्मकता।