लखनऊ में कैदी को मॉल घूमाने पर कार्रवाई, दरोगा समेत 3 सिपाही सस्पेंड
लखनऊ
लखनऊ जिला जेल से बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाए शातिर अपराधी ऋषभ राय को शहीद पथ के किनारे एक मॉल में सैर कराने वाले सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को पुलिस कमिश्नर ने निलम्बित कर दिया। सब इंस्पेक्टर रामसेवक, सिपाही सिपाही अनुज धामा, नितिन राणा और ड्राइवर सिपाही रामचंद्र प्रजापति की इस करतूत का वीडियो पुलिस अफसरों को मिला था। इस पर जांच हुई तो चारों पुलिसकर्मी दोषी मिले। गुरुवार को कार्रवाई करने के साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये गये हैं।
महानगर पुलिस ने मड़ियांव निवासी ऋषभ राय को आठ जून 2022 को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा था। जेल जाने पर वकील ने कोर्ट में ऋषभ के नाबालिग होने की अर्जी दी। मेडिकल के लिये पुलिसकर्मी उसे जेल से अस्पताल लाये थे।
अस्पताल पर किए थे फायर
ऋषभ राय शातिर है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले समेत 11 केस दर्ज हैं। वर्ष 2021 में उसने विवेकानन्द अस्पताल के बाहर गोलियां बरसाई थी। ऋषभ के साथी नसीरुद्दीन ने एलएलबी छात्र पंकज से गुण्डा टैक्स मांगा था। मना करने पर अस्पताल के बाहर पंकज पर हमला किया गया था।