सीकर में AAP की तिरंगा बाइक रैली, महेंद्र मांडिया ने साधा भाजपा- कांग्रेस पर निशाना
सीकर
राजस्थान सीकर जिले के पाटन कस्बे में सोमवार को युवाओं ने बाइक तिरंगा रैली निकाली। आप पार्टी द्वारा महेंद्र मांडिया को राजस्थान प्रदेश महासचिव बनाए जाने की खुशी में नीमकाथाना बाईपास मनवार होटल से लेकर मदन मोहन मैरिज गार्डन तक बाइक पर तिरंगे रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में युवाओं ने महेंद्र मांडिया का का माला पहनाकर स्वागत किया। बाइक रैली में मांडिया ने भाजपा और कांग्रेस को निशाने लिया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से राजस्थान में या तो कांग्रेस या फिर भाजपा का शासन रहा।
इस दौरान विकास के नाम में जमीनी स्तर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। आम सभा के साथ रैली का समापन तिरंगा बाइक रैली पाटन कस्बे के मुख्य बस स्टैंड होते हुए मदन मोहन मैरिज गार्डन तक निकाली गई। जहां आम सभा कर रैली का समापन किया गया। आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश महासचिव महेंद्र मांडिया ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर राजस्थान में आम आदमी पार्टी का मजबूत संगठन बना है। जिसमें मुझे प्रदेश महासचिव बनाकर एक अहम जिम्मेदारी दी है। उसको वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि आप पार्टी ने राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस वाली प्रथा को खत्म करने का संकल्प लिया है।
राम मंदिर निर्माण के दौरान कड़ी सुरक्षा, यूपी में बढ़ाया गया 2 बम निरोधक दस्ता राम मंदिर निर्माण के दौरान कड़ी सुरक्षा, यूपी में बढ़ाया गया 2 बम निरोधक दस्ता ये रहे मौजूद इस दौरान रतिराम यादव घासीपुरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कैलाश हवलदार, देव सेना अध्यक्ष सचिन रावत, अमर सिंह यादव मोंटू यादव, कामरेड झाबर मल यादव, राहुल भार्गव, शंकरलाल मांड्या, उमराव मास्टर राजपुरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।