बालोद
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर जिला आप कमेटियां बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया,जिसमे आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा कचहरी चौक में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से कांकेर लोकसभा सचिव दीपक आरदे,जिला अध्यक्ष चोवेंद साहू,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कांता गरिहा, पूर्व प्रत्याशी मधुसूदन साहू, जिला कोषाध्यक्ष बालक साहू, रोहित साहू, हरप्रसाद जोशी, रितेश कुमार, किरण साहू, नीलम साहू,गोमती साहू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति ने सूबे में महिलाओं के विरूद्ध बढ़ते अत्याचार के मुद्दे पर जिला आप कमेटियों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदेशभर में जिलावार प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष बालोद चोवेंद्र साहू ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं की सुरक्षा के मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार बुरी तरह विफल रही है। अनुसूचित जाति-जनजाति महिलाओं की बद्तर स्थिति तो है ही इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के तमाम तंत्रों के बीच रहने वाली अन्य महिलाओं के साथ भी दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं कांग्रेस के शासनकाल में लगातार बढ़ी हैं।