दंतेवाड़ा
जिले की एक मात्र विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई से पहले आप पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। आप पार्टी ने यहां से बल्लूराम भवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है। आप प्रत्याशी बल्लूराम भवानी 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दंतेवाड़ा विधानसभा से लड़ चुके हैं और उन्हें 4903 मत मिले थे। इस चुनाव में भाजपा के भीमाराम मंडावी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे नंबर पर सीपीआई, बसपा और आप पार्टी अंतिम स्थान पर थी। लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से उसी प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।
आप प्रत्याशी बल्लू भवानी दंतेवाड़ा जिले के ग्राम भोगम के निवासी हैं, बल्लू भवनी पेशे से शिक्षक थे। वर्ष 2018 में नौकरी से त्याग पत्र देने के बाद राजनीति में आए थे। दंतेवाड़ा विधानसभा की बात की जाए तो अभी यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच ही पिछले कई चुनावों में सीधा मुकाबला होता आ रहा है, आप पार्टी का जनाधार बहुत कम है।