आधार कार्ड- Voter ID कार्ड को लिंक करने की तारीख आगे बढ़ाई गई, जारी हुआ नोटिफिकेशन
नई दिल्ली
आम-आदमी के लिए एक और राहत भरी खबर है। आधार कार्ड से वोटर आईडी-कार्ड को लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स 31 मार्च 2024 तक वोटर आइडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स एसएमएस या ऑनलाइन माध्यम का चयन कर सकते हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं –
1- सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर यहां क्लिक करके जाएं।
2- पोर्टल पर लॉगइन करें
3- अपना डीटेल्स भरें और आधार नंबर लिखें।
4- इसके बाद यूजर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। या फिर ईमेल के जरिए प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
5- ओटीपी लिखें और प्रोसेस में आगे बढ़ें।
1 शेयर पर 5650 प्रतिशत का डिविडेंड, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
क्या वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है जरूरी?
आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करना जरूरी नहीं है। इलेक्शन कमीशन के अनुसार इससे प्रोसेस के जरिए एक व्यक्ति की एक से अधिक से विधानसभा में वोटर होने की पहचान की जा सकेगी। सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में भी तारीख का बदलाव कर दिया गया है।