श्राद्ध पक्ष में इंदौर के हंसदास मठ पर होगा निःशुल्क तर्पण
इंदौर
श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा अपनी 24 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक श्राद्ध पक्ष के दौरान एयरपोर्ट रोड पीलिया खाल स्थित हंसदास मठ पर निःशुल्क तर्पण अनुष्ठान होगा। इस दौरान 7 से 13 अक्टूबर तक पितृ मोक्षदायी भागवत का आयोजन किया जाएगा।
इसमें भागवताचार्य पं. पवन तिवारी के मुखारविंद से कथा होगी। हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य एवं पं. पवनदास महाराज के मार्गदर्शन में में इस मौके पर प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक निःशुल्क तर्पण भी होगा।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि 29 सितम्बर को सुबह श्राद्ध पक्ष की पहली तिथि पर तर्पण का शुभारंभ संतों के सानिध्य में होगा।
आयोजन के लिए समिति की आवश्यक बैठक एयरपोर्ट रोड स्थित एक सभागृह में रखी गई, जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं पं. पवनदास महाराज अन्य संत-विद्वानों ने अनुष्ठान की प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया।
समिति के महामंत्री डा. चेतन सेठिया, विनय जैन, मुरलीधर धामानी, सीए सीताराम सोनी, जगमोहन वर्मा, पुरुषोत्तम मेढ़तवाल, आशीष जैन, राजेन्द्र सोनी एवं महिला समिति की अध्यक्ष मीना सोनी, किरण ओझा, राजकुमारी मिश्रा, सीमा सेन, ज्योति शर्मा आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे।
पितृ मोक्षदायी भागवत 7 से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। तर्पण के अलावा प्रतिदिन होलकर राज्य के शासकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश के लिए शहीद होने वाले जवानों एवं अन्य ज्ञात-अज्ञात दिवंगतों के प्रति तर्पण की क्रियाएं भी होंगी।