TATA ने निवेशकों किया मालामाल, करवाई 1000 करोड़ की कमाई
मुंबई
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड शीर्ष कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड टॉप-10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और ये करीब 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गया. इस दौरान जहां टाटा ग्रुप की कंपनी TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स को ताबड़तोड़ कमाई कराई, तो वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के निवेशकों को तगड़ा घाटा हुआ है.
8 टॉप कंपनियों का MCap इतना घटा
पीटीआई के मुताबिक, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1,829.48 अंक या 2.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक का निफ्टी (NSE Nifty) 518.1 अंक या 2.56 फीसदी फिसला. इस अवधि में BSE Top-10 Firms में से आठ कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,28,690.56 करोड़ रुपये घट गया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट आई, तो वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की मार्केट वैल्यू बढ़ी.
HUL-TCS की मार्केट वैल्यू में इजाफा
पिछले सप्ताह एक ओर जहां 8 कंपनियों ने निवेशकों की गाढ़ी कमाई को डुबोने का काम किया है, तो वहीं टाटा ग्रुप की टीसीएस और एचयूएल गिरावट के दौर में भी अपने निवेशकों की झोली भरने वाली कंपनियां साबित हुई हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन (HUL Market Cap) 2,913.49 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,83,239.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि, टीसीएस की बाजार हैसियत (TCS MCap) 1,024.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रुपये हो गई.
एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
अब बात करें बीते सप्ताह अपने निवेशकों के पैसे डुबोने वाली कंपनियों की तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर एचडीएफसी बैंक का नाम शामिल है. पिछले सप्ताह HDFC Bank Share में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 99,835.27 करोड़ रुपये घट गया.
इस भारी-भरकम नुकसान के कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू 11,59,154.60 करोड़ रुपये पर आ गई. अन्य कंपनियों इन्फोसिस की बाजार वैल्यू 6,744.34 करोड़ रुपये घटकर 6,20,893.53 करोड़ रुपये रह गई, तो वहीं ITC MCap 6,484.52 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप (Bajaj Finance MCap) 1,266.37 करोड़ रुपये घटकर 4,52,773 करोड़ रुपये और एसबीआई (SBI) का 267.74 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रुपये रह गया.
रिलायंस के निवेशकों को इतना बड़ा झटका
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने निवेशकों को घाटा कराने वाली दूसरी बड़ी कंपनी साबित हुई. बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू (Reliance MCap) 71,715.6 करोड़ रुपये घटकर 15,92,661.42 करोड़ रुपये रह गई. सप्ताहभर में रिलायंस के शेयर (RIL Share) चार फीसदी तक टूटे. रिलायंस के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप (ICICI Market Cap) 29,412.17 करोड़ रुपये टूटकर 6,65,432.34 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल (Bharti Airtel MCap) का 12,964.55 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,10,759.01 करोड़ रुपये रह गया.
Reliance सबसे मूल्यवान कंपनी
भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले सप्ताह गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन इसके बावजूद मार्केट वैल्यू के हिसाब से ये देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), आईटीसी (ITC), एसबीआई (SBI), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का स्थान रहा.