बारिश की की वजह से धुला इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच तो क्या होगा?
नई दिल्ली
इंडिया और मलेशिया के बीच एशियन गेम्स 2023 महिला टी20 का पहला क्वार्टर फाइनल हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा (67) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 173 रन बोर्ड पर लगाए। शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली। बारिश की खलल की वजह से यह मैच 15-15 ओवर का खेला जा रहा है। स्मृति मंधाना ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए 27 रन बनाए, वहीं ऋचा घोष ने अंत में 7 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली।
INDW 173/2 (15)
इंडिया वर्सेस मलेशिया मुकाबला अगर बारिश की वजह से धुला तो भारत आईसीसी रैंकिंग के चलते सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। बारिश की वजह से खेल फिर रुका है। भारत ने मलेशिया के सामने 177 (DLS) रनों का लक्ष्य रखा है। मलेशिया ने 2 गेंदों पर 1 रन बना लिया है।