चप्पल पहनकर पूजा करने पहुंचीं फराह खान को फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा
मुंबई
गणेश चतुर्थी 2023 के मौके पर बॉलीवुड से ढेर सारी तस्वीरें देखने को मिली। अनुष्का शर्मा से लेकर अर्पिता खान और शिल्पा शेट्टी ने बप्पा का स्वागत किया। वहीं राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने भी गणपति पूजा रखी। इस दौरान डायरेक्टर फराह खान और हुमा कुरैशी भी पहुंची। मगर इनसाइड फोटो सामने आने के बाद कुछ यूजर्स ने फराह खान को ट्रोल किया। दरअसल एक तस्वीर में वह चप्पल पहने नजर आ रही हैं। तो यूजर्स ने कहा कि मंदिर में चप्पल कौन पहनकर जाता है। इस पर अब डायरेक्टर ने रिएक्ट भी किया है।
फराह खान ने खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा के घर की फोटोज शेयर की। इस तस्वीर में हुमा कुरैशी, पत्रलेखा और वह नजर आ रहे हैं। फराह ने कैप्शन में बताया कि राजकुमार राव तो इतना बिजी थे कि वह आ ही नहीं पाए।
फराह खान को क्यों सुनने को मिला
इस फोटो में फराह खान सैंडल पहने नजर आ रही हैं। यूजर्स ने जैसे ही देखा कि वह गणेश चतुर्थी के मौके पर इस तरह चप्पल पहने नजर आ रही हैं। तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज आप अपनी स्लीपर उतार दीजिए। ऐसे गणेश जी के सामने तो मत ही पहनिए।' वहीं एक और यूजर ने ये नोटिस किया तो कमेंट किया, 'पूजा में स्लीपर कौन पहनता है।'
फराह खान ने दिया जवाब
इस तरह के ढेर सारे कमेंट्स इस फोटो पर आए। तब फराह खान ने एक यूजर को रिप्लाई किया और इसका जवाब दिया, 'हम लोग घर के बाहर है। थैंक्यू बताने के लिए। लेकिन आपकी नजर चप्पल पर गए। ये तो बहुत टॉक्सिक दिमाग है आपका।'