आरओ, एआरओ तथा सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न
मंडला
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और सेक्टर अधिकारियों की बैठक में मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा मतदान केन्द्रों की तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर्स को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा पर करें। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने 20 से 30 सितंबर के मध्य चलने वाले मतदाता सत्यापन अभियान के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तथा सेक्टर अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करें। मतदाता सूची का वाचन करते हुए उसे त्रुटिरहित बनाना सुनिश्चित करें। मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि पर विशेष ध्यान दें। अधिक मतदाता वाले परिवारों का सत्यापन करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी आवंटित क्षेत्र के शतप्रतिशत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें, स्थानीय लोगों को मतदान केन्द्र के संबंध में जानकारी प्रदान करें। बैठक में कलेक्टर ने प्रशिक्षण तथा वाहनों की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।