बिलासपुर
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस रमेश सिन्हा अब छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे। 19 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के कालेजियम ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने हेतु उनके नाम की अनुशंसा की थी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पूर्णकालिक चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति से पहले जस्टिस गौतम भादुड़ी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया था।
नए चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस हैं। उन्होंने सन 1990 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। इसके पश्चात आठ सितंबर 1990 को अधिवक्ता के रूप में नामांकन करवा वकालत की शुरूआत की। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में उन्हें प्रैक्टिस करते हुए उन्हें क्रिमिनल व सिविल मेटर में दक्षता हासिल हुई। इन मामलों में अधिवक्ता के रूप में काफी प्रसिद्ध हुए। 21 साल की वकालत के बाद बार कोटे से 21 नवंबर 2011 को वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए। दो साल से पहले ही छह अगस्त 2013 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में काम शुरू किया। वह सदस्य प्रशासनिक आयोग लखनऊ के पद पर भी रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि चार सितंबर 2026 है।