PM मोदी आज देश को देंगे हाईटेक ‘यशोभूमि’ की सौगात
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में रविवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर और एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन का लोकार्पण करेंगे, जिसे 'यशोभूमि' (Yashobhoomi) का नाम दिया गया है। कन्वेंशन सेंटर में अक्टूबर से बड़े प्रोग्राम आयोजित किए जा सकेंगे। इसको लेकर बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल सीमित संख्या में ही कार्यक्रम होंगे, लेकिन जैसे ही अगले चरणों का प्रोजेक्ट पूरा होगा तो इसकी क्षमता बढ़कर प्रतिवर्ष 100 अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम आयोजित करने की होगी, जो अभी 20 से 50 कार्यक्रम प्रति वर्ष की होगी। हालांकि, पहले चरण के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी कॉन्फ्रेंस के लिए 'यशोभूमि' तैयार हो गया है।
बहुत ही भव्य तरीके से बनाए गए कन्वेंशन सेंटर के पहले चरण में दो एग्जीबिशन हॉल, 13 कॉन्फ्रेंस रूम और कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन होगा। इस लिहाज से बड़े स्तर की कॉन्फ्रेंस के लिए 'यशोभूमि' तैयार है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े मेले आयोजित करने के लिए अभी सिर्फ दो हॉल ही उपलब्ध होंगे। आने वाले एक से डेढ़ वर्ष में उनकी संख्या तीन हो जाएगी। इसके साथ ही पार्किंग क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा।
आधुनिक तकनीक से लैस हैं कॉन्फ्रेंस रूम
हर कॉन्फ्रेंस रूम को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। कॉन्फ्रेंस रूम में हर कुर्सी के सामने एक डिजिटल सिस्टम लगाया है, जिसके जरिये कॉन्फ्रेंस रूम की हर सीट पर बैठे व्यक्ति को आप अपनी सीट के सामने लगी डिजिटल स्क्रीन पर देख पाएंगे। चारों तरफ बड़ी एलईडी डिस्प्ले लगाई गई है, जिसके जरिये सीट पर बैठकर ही प्रजेंटेशन दे सकेंगे। हर कॉन्फ्रेंस रूम 5-जी नेटवर्क वाली तकनीक से लैस है, जिसमें हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। पहले चरण का उद्घाटन होने के बाद 'यशोभूमि' अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी भी कॉन्फ्रेंस को आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा।
कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की ये हैं खासियत
● एडवांस पार्किंग सिस्टम होगा, जिसमें कन्वेंशन सेंटर पहुंचने से पहले ही ऑनलाइन पार्किंग बुक कराने की सुविधा मिलेगी
● फास्टैग और ई-वॉलेट के जरिये ही लोग पार्किंग शुल्क का भुगतान कर सकेंगे
● पार्किंग को सीधे स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्ट के माध्यम से भी जोड़ा गया है, जिससे कि वहां से सीधे आयोजन स्थल तक आराम से पहुंचा जा सके
● पार्किंग की क्षमता आयोजन स्थल की क्षमता के हिसाब से निर्धारित की गई है
पहले चरण में इनका लोकार्पण किया जाएगा
● कन्वेंशन सेंटर
● दो एग्जीबिशन हॉल
● 13 कॉन्फ्रेंस रूम
NH-48 पर आज जाम लगने के आसार
कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा बड़ी संख्या में वीआईपी भी शामिल होंगे। इसके चलते सुबह से शाम तक एनएच-48 से निर्मल धाम तक का यातायात प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, उद्घाटन कार्यक्रम में जाने वाले लोग धौलाकुआं से एनएच-48 का इस्तेमाल करते हुए जाएंगे। इसके चलते दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रविवार को वीआईपी लोगों की आवाजाही रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सुझाव दिया है कि वह एनएच-48 से नजफगढ़ जाने के लिए बिजवासन-नजफगढ़ रोड का इस्तेमाल करें। नजफगढ़ और द्वारका से एनएच-48 जाने वाले धुलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 होते हुए रोड नंबर 224 पर जा सकते हैं। द्वारका से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले धुलसिरस रोड से बामनौली गांव होते हुए बिजवासन-नजफगढ़ रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। द्वारका और पालम इलाके में रहने वाले लोग पालम फ्लाईओवर के रास्ते आवाजाही कर सकेंगे।