लीबिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 5,500 तक पहुंची
त्रिपोली
उत्तरी अफ्रीका का देश पूर्वी लीबिया में शक्तिशाली तूफान से भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,500 हो गई है, जबकि सात हजार अन्य घायल हुए हैं।
त्रिपोली स्थित आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ओसामा अली ने कहा कि अभी तक मरने वालों की कोई अंतिम संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है, क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों से शव अभी भी बरामद किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार लोगों के लापता होने की सूचना मिली है और 30 हजार लोग प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित हो चुके हैं।
अली ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी आपूर्ति की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को पूर्वी लीबिया में भूमध्यसागरीय तूफान आने से कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए। इससे बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।
सूडान में हवाई हमले, 40 लोगों की मौत
खार्तूम
दक्षिण-पश्चिमी सूडान के दक्षिण दारफुर की राजधानी न्याला में बाजार और रिहायशी इलाकों पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युद्धक विमानों ने अल-साद अल-अली, अल-रियाद और टेक्सास के पड़ोस सहित आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमले किए। न्याला में लोकप्रिय अल-मलाजा बाजार को भी हवाई हमले में निशाना बनाया गया। इन हवाई हमलों में लगभग 40 नागरिक मारे गए।
केंद्र के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि न्याला में अल-वोहदा स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या मंए घायल लोग आए, जिनमें से कुछ लोगों की तो पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ अन्य की वहां पहुंचने के बाद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने अपने बयान में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) पर प्रांतीय राजधानी में हवाई हमलों में नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जिसमें 40 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। आरएसएफ ने कहा कि मलबे के नीचे शवों की तलाश अभी भी जारी है।
सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक झड़पें हो रही हैं, जिसके कारण कम से कम 3,000 लोगों की मौत हो गई और 6,000 से अधिक घायल हो गए है।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए अतिरिक्त दल तैनात
कैनबरा
ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं।
मुख्य अग्नि नियंत्रण अधिकारी टोनी फुलर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग एक सप्ताह से अधिक समय से लगी हुई है और यह अब टेनेंट क्रीक शहर की ओर फैल रही है। आग पर काबू पाने में मदद के लिए दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया से जल बमवर्षक और अग्निशमन दल को बुलाया गया है।
फुलर ने कहा कि आग ने डार्विन से लगभग 1,000 किलोमीटर दक्षिण में एनटी के बार्कली क्षेत्र में 10,000 वर्ग किमी भूमि को जला दिया और 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक तेज हवाओं के कारण आग पश्चिम में टेनेंट क्रीक की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने आग के प्रसार को धीमा करने और 3,000 से अधिक लोगों की आबादी वाले मध्य ऑस्ट्रेलियाई शहर की सुरक्षा के लिए, पूर्व में गोसे नदी पर विशेष ध्यान देने के साथ, टेनेंट क्रीक के आसपास रोकथाम लाइनें स्थापित करने के लिए मंगलवार को रात भर काम किया।