जगदलपुर
परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारवार्ता में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, यात्रा प्रभारी व विधायक भाटापारा, बस्तर संभाग प्रभारी व सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय ने एकत्र दस्तावेज दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर पौने पांच साल में बस्तर संभाग के लिये डीएमएफ के अन्तर्गत प्राप्त हुई 25 अरब 15 करोड़ 85 लाख 17 हजार 39 रुपये की भारी भरकम राशि का बंदरबांट व दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। उहोने बताया कि भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के द्वारा डीएमएफ से बस्तर संभाग के लिये जारी राशि की जानकारी एकत्र की गयी है।
पत्रकारों से चर्चा में शिवरतन शर्मा ने कहा कि डीएमएफ की इतनी बड़ी राशि से बस्तर संभाग का समग्र विकास हो सकता था, बस्तर अंचल के सात जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना हो सकती थी, चमचमाती सड़कों का जाल बिछ सकता था लेकिन ऐसा न होकर राशि का दुरूपयोग हुआ है। उन्होने बताया कि डीएमएफ के तहत 01अक्टूबर 2018 से लेकर 31 मार्च 2023 तक डीएमएफ से बस्तर जिले को 5,42,45,63,382 रुपए, दंतेवाड़ा जिले को 8,53,01,51,523 रुपये, बीजापुर जिले को 3,85,23,54,838 रुपए, सुकमा जिले को 2,86,07,23,270 रुपए, नारायणपुर जिले को 1,89,47,34,267 रुपए, कोण्डागांव जिले को 1,89,47,34,267 रुपये और कांकेर जिले को 70,12,55,432 रुपये प्रदान किये गये हैं।
शर्मा ने कहा कि बस्तर अंचल के विकास की राशि के दुरुपयोग के प्रमाण मौजूद है। जो भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ द्वारा शासकीय विभागों से नियमानुसार प्राप्त किये गये हैं। शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस राशि का बड़ा हिस्सा कांग्रेस के दिल्ली दरबार में चढ़ावे के रुप में दिया गया है।
छत्तीसगढ़ व बस्तर के विकास की रकम पार्टी खर्च के लिये जा रही है। जिसके कारण ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को अन्य प्रदेशों में बार बार चुनाव प्रभारी बनाया जाता है। इसके पहले तो इन्हें कभी भी चुनाव प्रभारी का जिम्मा नहीं दिया जाता था।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार दिशाहीन हो चुकी है, जनता व प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख हो गयी है। नित नये घोटाले व भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, जो अब तक नहीं हुये थे। भूपेश सरकार बेधड़क कमीशन और करप्शन में व्यस्त है। घोटालों व भ्रष्टाचार से एकत्र किया धन आखिर कहां जा रहा है? यह लोक धन है और इसकी बंदरबांट करने की इजाजत जनता नहीं देगी। चंदेल ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा जन जन तक अपनी बात पहुंचाने का जरिया है।
केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल की सफलता और उनके जनकल्याणकारी कार्यों को जनता को बता रहे हैं और साथ कांग्रेस सरकार के कुशासन व भ्रष्टाचार का खुलासा भी जनता के बीच पहुँच कर किया जा रहा है। भूपेश सरकार झूठी और विज्ञापन की सरकार है, जिसके पास जनता के हितार्थ कार्य व विकास के लिये पैसे नहीं है लेकिन फोटो छपाने के लिये है। परिवर्तन यात्रा जनजागरण करने का सशक्त माध्यम है। प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी, इस बात का पूर्ण विश्वास है। कुशासन में लिप्त कांग्रेस सरकार की विदाई तय हो गयी है।