बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में आज से अगले 6 दिन तक बारिश के आसार…इन राज्यों में भी बरसेंगे मेघ
नई दिल्ली
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है। IMD 15 और 16 सितंबर को दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी के मौसम के 19 सितंबर तक हल्की बारिश वाला ही बने रहने की भविष्यवाणी की गई है। बता दें कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है।
हालांकि IMD ने आसमान में बादल छाए रहने और बाद में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान व्यक्त किया था। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। IMD द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 91 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे 67 प्रतिशत दर्ज की गई।
इन राज्यों में भी बरसेंगे मेघ
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक 15-16-17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी बंगाल से सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। अगले 24 घंटों में इसके और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 दिनों में यह दक्षिण उड़ीसा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगी। मानसून ट्रफ अभी भी जैसलमेर, कोटा, गुना, बालासोर आदि क्षेत्रों से होकर गुजर रहा है। वहीं, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर बनी हुई है। उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है।