देश

‘PM मोदी सबसे अच्छा काम कर रहे हैं’, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ?

नईदिल्ली

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़े वैश्विक फोरम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ की है. ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEF) के मंच से पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को बढ़ावा देने को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने घरेलू उत्पादों के महत्व पर बात करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की नीतियों की खूब तारीफ की है.

आठवें इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा, 'आप जानते हैं, पहले हम अपने देश में कारों का निर्माण नहीं करते थे लेकिन अब हम कर रहे हैं. यह सच है कि हमने जो कारें बनाई हैं, वो मर्सिडीज या ऑडी कारों, जिन्हें हमने 1990 के दशक में बड़ी मात्रा में खरीदा था, उनकी तुलना में अधिक मामूली दिखती हैं. लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है.'

पुतिन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमें अपने कई सहयोगियों के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए. आप भारत को ही देख लीजिए. वहां के लोग भारत में कारों के निर्माण और उन्हें इस्तेमाल करने पर ध्यान दे रहे हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत बने उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं. वह सही हैं.'

    रूसी राष्ट्रपति ने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहा, 'हमारे पास रूस में बनी हुई गाड़ियां हैं, और हमें उनका उपयोग करना चाहिए, यह बिल्कुल ठीक है. इससे हमारे डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) के दायित्वों का कोई उल्लंघन नहीं होगा, बिल्कुल नहीं. यह देश में ही खरीद का मामला होगा. हमें यह देखना होगा कि अलग-अलग वर्ग के अधिकारी कौन सी गाड़ी चलाएं जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वो घरेलू स्तर पर निर्मित कारों का ही इस्तेमाल हो.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में भारत मध्य-पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) का ऐलान किया था. इस कॉरिडोर से भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय यूनियन समेत कई देश आपस में आर्थिक सहयोग के लिए जुड़ेंगे. यह कॉरिडोर भारत को पश्चिम एशिया और यूरोप से जोड़ेगा. कॉरिडोर भारत, मध्य-पूर्व और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग का एक बड़ा माध्यम होगा.

EEF के मंच से पुतिन ने इस कॉरिडोर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि IMEC किसी भी तरह से रूस को प्रभावित नहीं करेगा बल्कि इससे देश को फायदा ही होगा.

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि इससे हमें फायदा ही होगा. मेरा मानना ​​है कि इससे हमें लॉजिस्टिक्स विकसित करने में मदद ही मिलेगी. बड़ी बात यह है कि इस प्रोजेक्ट पर आज से चर्चा नहीं हो रही बल्कि सालों से इसे लेकर चर्चा चल रही थी.'

इससे पहले भी 'मेक इन इंडिया' की तारीफ कर चुके हैं पुतिन

यह कोई पहली बार नहीं है जब पुतिन ने अपने घरेलू ब्रांड्स को बढ़ावा देते हुए भारत के 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम की तारीफ की है. इसी साल जून के महीने में पुतिन ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी. पुतिन ने 'मेक इक इंडिया' की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत को इससे फायदा हुआ है.

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट का भारत की अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट प्रभाव पड़ा है. पुतिन ने एक कार्यक्रम में कहा था, 'भारत में हमारे मित्र और रूस के दोस्त पीएम मोदी ने कुछ सालों पहले 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट को लॉन्च किया था. इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा है.'

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button