पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर, मेगा रैली को करेंगे संबोधित
कर्नाटक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी बीच आज 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर आज कर्नाटक पहुंच रहे हैं। विजय संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित एक मेगा रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि चुनाव आयोग मई के महीने में कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम की लिस्ट पीएम मोदी रैली को संबोधित करने के अलावा चिक्कबल्लापुर में'श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च'का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन में सवारी भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दावणगेरे के जिला मुख्यालय शहर में जाएंगे और भाजपा की 'विजय संकल्प यात्रा' की थीम को लेकर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में 10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद भाजपा के सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में चुनाव की तैयारियां शुरू होने के बाद से यह पार्टी की पहली बैठक है, जिसमें पीएम मोद शामिल हो रहे हैं। रैली में कुल 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। दावणगेरे के भाजपा सांसद जी एम सिद्धेश्वर ने कहा कि अकेले दावणगेरे जिले से लगभग तीन लाख लोग रैली में हिस्सा लेने आएंगे।