राजनीति

मंगलवार को होगी कांग्रेस के लोकसभा प्रभारियों की अहम बैठक

भोपाल.
एआईसीसी द्वारा प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए प्रभारियों की पहली बैठक मंगलवार को भोपाल में होने जा रही हैं। बैठक के बाद इन्हें मंडलम-सेक्टर और बीएलए से सीधे टच में रखा जाएगा और जमीनी हकीकत इनके जरिए ही एआईसीसी विधानसभा चुनाव तक लेती रहेगी। प्रभारी अपनी हर रिपोर्ट एआईसीसी को ही देंगे।  इन सभी को 12 सितम्बर को भोपाल बुलाया गया है।

भोपाल में इनकी बैठक होगी। इसके बाद इनहें फील्ड में उतारा जा सकता है। इस दौरान उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे प्रदेश कांग्रेस के सबसे निचले संगठन को मजबूत करने पर फोकस करें। जिसके तहत इन्हें अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के मंडलम-सेक्टर और बीएलए से सम्पर्क करना होगा। चुनाव के दौरान उन्हें क्या परेशानी आ रही है। वहीं वे संगठन को मजबूत करने के लिए और क्या बेहतर कर सकते हैं। इसके सुझाव भी लेंगे। साथ ही मंडलम-सेक्टर और बीएसए के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता से भी सम्पर्क करेंगे। इसके बाद जल्द ही अपनी एक रिपोर्ट एआईसीसी को देंगे।

ये हैं प्रभारी
एआईसीसी ने जिन्हें लोकसभा का प्रभारी बनाया है। उनमें असम के विधायक रेकीबुदद्दीन को भोपाल, डॉ. नरेश कुमार को बालाघाट, वसंत पुरके बैतूल, प्रदीप टमटा भिंड, डॉ. अनीस अहमद छिंदवाड़ा, कमलकांत शर्मा दमोह, किरिट पटेल देवास, तुषार चौधरी धार, दिनेश ठाकुर गुना, प्रकाश जोशी ग्वालियर, बिमल शाह नर्मदापुरम, मोहन जोशी इंदौर, परेश धन्नी जबलपुर, विरजी भाई खजुराहो, पुुंजाभाई खंडवा, आनंद चौधरी खरगौन, नरेंद्र भाई रथवा मंडला, अलका बेन मंदसौर, अनिल भारद्वाज  मुरैना, गुला सिंह राजगढ, प्रभाबेन रतलाम, इंद्रजीत सिंह सिंहा रीवा, राजेंद्र ठाकुर, सागर, ललित गतरा सतना, पुनाभाई गमित शहडोल, कुमार आशीष सीधी, राजेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़, चक्रवर्ती शर्मा उज्जैन, डॉ. राजेश शर्मा विदिशा के प्रभारी हैं। ये सभी प्रदेश के बाहर के नेता हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button