दंतेवाड़ा
बिारसूर थाना क्षेत्र के कोडनार घाट में नाव पलटने से इसमें सवार 7 ग्रामीण लापता हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार इसमें से एक ग्रामीण तैरकर सबसे पहले बाहर आने में कामयाब हुआ इसके बाद दो अन्य ग्रामीण भी तैरकर बाहर आ गये, बाकी बचे चार ग्रामीणों को एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे के बाद सकुशल बचा लिया इस तरह लापता सभी सातों ग्रामीण बच गए हैं।
बता दें कि ये हादसा उस समय हुआ था जब सभी ग्रामीण बारसूर साप्ताहिक बाजार से लकड़ी की डोंगी पर सात लोग सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी बीच नदी में नाव पलट गई थी। जिसमें सवार चार लोग एक बजे से पांच बजे तक एक पेड़ के सहारे ही बीच नदी में फंसे रहे। एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद बीच नदी से चारों ग्रामीणों को निकाला गया। वहीं तीन ग्रामीण जिसमें गंगू व अन्य तैर कर नदी से निकलने में कामयाब हो गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन ने बताया कि इंद्रावती नदी में सात ग्रामीणों केडूबने की खबर के बाद एसपी दंतेवाड़ा सहित जिला प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा और अभियान चलाकर सभी को बचा लिया गया है।