CM ने सीहोर पहुंच अल्पवर्षा से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सीहोर पहुंचे। यहां उन्होंने अल्पवर्षा से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित किसानों से कहा संकट के हर समय सरकार उनके साथ है। वे चिंता नहीं करे। फसलों को हुए हर नुकसान का आंकलन किया जाएगा और किसानों को नुकसान की भरपाई फसल बीमा योजना और आरबीसी छह चार में की जाएगी।
समत्व भवन में कलेक्टर-कमिश्नर, एसपी-आईजी के साथ समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री हवाई जहाह से स्टैट हेंगर भोपाल से सीहोर जिले के निमोटा हेलीपेड पर पहुंचे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके बाद वे सीहोर जिले के ग्रामीण अंचलों में पिछले कई दिनों से बारिश न होंने से फसलों को हुए नुकसान को देखने जा पहुंचे। किसानों ने उन्हें सोयाबीन की फसल सूखने और इल्लियों के प्रकोेप से हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर तरह के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने एक दर्जन से अधिक किसानों के खेतों का निरीक्षण किया और किसानों को ढाढस बधाया।