गलती से डिलीट हो गये फोटो-वीडियो को इन ट्रिक्स से करें रिकवर
नई दिल्ली
सोशल मीडिया के दौर में फोटो-वीडियो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। स्मार्टफोन की मदद से इन यादगार फोटो-वीडियो और पलों को दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से शेयर कर पाते हैं। हालांकि, जैसे ही डिवाइस का स्टोरेज सीमित होता है यूजर्स को अपना कुछ डाटा डिलीट करना पड़ सकता है। ऐसे कई उदाहरण हैं जब एंड्रॉयड गैलरी से फोटो और वीडियो गलती से हटा दिए जाते हैं। ऐसा आपके साथ भी हुआ है तो चिंता की कोई बात नहीं है। ऐसे मामलों में, यूजर्स के पास एक सीमित समय सीमा के भीतर हटाए गए आइटम को रिकवर करने का विकल्प होता है। चलिए जानते हैं।
डिलीट फोटो और वीडियो ऐसे करें रिकवर
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के गैलरी एप में एक स्पेसिफिक फोल्डर होता है जिसमें हाल ही में हटाए गए सभी फोटो और वीडियो होते हैं। यह फोल्डर हटाए गए आइटम को अगले 30 दिनों तक सेव करके रखता है और उसके बाद वे स्थायी रूप से हटा दिए जाते हैं। एक बार स्थायी रूप से हटा दिए जाने के बाद, उन्हें आपके डिवाइस पर दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता है। यानी आप डिलीट करने के केवल 30 दिन के भीतर ही फोटो-वीडियो को रिकवर कर सकते हैं।
ये स्टेप करें फॉलो
अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गैलरी एप खोलें।
नीचे स्क्रॉल करें और हाल ही में हटाए गए आइटम टैब पर जाएं।
उन फोटो या वीडियो का चयन करें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं और अब रिस्टोर पर टैप करें।
फोटो-वीडियो अपने पहले वाली लोकेशन पर रिकवर हो जाएंगी।
Google फोटो से ऐसे रिकवर करें डाटा
यदि आप अपने फोटो और वीडियो के क्लाउड स्टोरेज के लिए गूगल फोटो एप का उपयोग करते हैं, तो यह आपको अपने स्मार्टफोन पर हटाए गए आइटम को रिकवर करने की भी अनुमति देता है। गूगल फोटो एप आपके हाल ही में डिलीट किए गए फोटो और वीडियो को ट्रैश फोल्डर में रखता है और 60 दिनों के बाद उन्हें हमेशा के लिए डिलीट कर देता है।
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल फोटो एप ओपन करें।
लाइब्रेरी टैब पर जाएं और ट्रैश या बिन विकल्प पर टैप करें।
उन हटाए गए आइटमों का चयन करें जिन्हें आप अपने डिवाइस पर रिकवर करना चाहते हैं।
स्क्रीन के नीचे उपलब्ध रिस्टोर बटन पर टैप करें।