‘बंबई मेरी जान’ वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
मुंबई
मुंबई तब बंबई थी। 80-90 के दशक में समंदर के शहर में अंडरवर्ल्ड चरम पर था। गन, गोली और बारूद की बिसात पर सारा खेल होता था। सिनेमाई पर्दे से लेकर ओटीटी तक गुंडागर्दी और दशहत की कई कहानियां हम देख चुके हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है 'बंबई मेरी जान' वेब सीरीज का, जिसका ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया है। केके मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा जैसे दिग्गजों से सजी यह सीरीज एक ईमानदार पुलिस वाले और अंडरवर्ल्ड का रास्ता अपना चुके उसके बेटे की कहानी है। एक्सेल एंटरटनेमेंट की इस सीरीज की कहानी को फिक्शन क्राइम थ्रिलर बताया गया है, लेकिन कहीं न कहीं यह दाऊद इब्राहिम से प्रेरित भी नजर आती है।
रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी 'बंबई मेरी जान' की कहानी लेखक-पत्रकार एस हुसैन जैदी ने लिखी है। जैदी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड को करीब से न सिर्फ देखा है, बल्कि समझा और जाना भी है। शुजात सौदागर इस सीरीज के डायरेक्टर हैं। लीड रोल में पुलिस वाले की भूमिका में केके मेनन हैं। जबकि उनके बेटे और गैंगस्टर से डॉन बनने वाले दारा के रोल में अविनाश तिवारी हैं। कृतिका कामरा के साथ ही शो में निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर भी हैं।
तीन मिनट के ट्रेलर मे गन, गोली और ईमानदारी की बात
'जब ईमानदारी भूख से टकराती है, तो हमेशा हारती है। मैं ईमानदार था, पर डरा भूखा था।' वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' के तीन मिनट के ट्रेलर में इस डायलॉग के साथ एक टेम्पो सेट होता है। ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है आपको दाऊद इब्राहिम याद आता है, क्योंकि वह भी एक पुलिसवाले का बेटा था। साल 1970 के दशक की काल्पनिक बंबई की गलियों में सीरीज का प्लॉट सेट किया गया है। पुलिसवाले बाप का बेटा गरीबी से बाहर निकलने के लिए अपराध का रास्ता चुनता है। जबकि उसका बाप ईमानदारी को चुनता है। ट्रेलर में दो डायलॉग्स गौर करने वाले हैं, जहां केके मेनन का किरदार कहता है कि 'मैं ईमानदार था, लेकिन दारा भूखा था।' और 'ये जहन्नुम की आग है जो सबको जलाकर राख कर देगी।'
14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी 'बंबई मेरी जान'
अपराध की गलियों से होते हुए यह सीरीज एक बाप और बेटे को आमने-सामने ला देती है। 'बंबई मेरी जान' 10-एपिसोड की सीरीज है, जिसका प्रीमियर 14 सितंबर से 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में किया जाएगा। इसके अलावा यह सीरीज विदेशी दर्शकों के लिए फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, जापानी, पोलिश, लैटिन स्पेनिश, कैस्टिलियन स्पेनिश, अरबी और तुर्की, भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।
केके मेनन बोले- आसाना नहीं था इस्माइल कादरी किरदार
केके मेनन कहते हैं, 'मेरा किरदार इस्माइल कादरी एक ईमानदार पुलिसकर्मी और एक दयावान पिता है, जो परफेक्ट नहीं है। एक ओर, वह बंबई शहर को अपराध से मुक्त करने के लिए लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अपने परिवार को बचाने के लिए वह शहर के अपराध सिंडिकेट का मोहरा बनने के लिए मजबूर है। इस किरदार के लिए शो के क्रिएटर शुजात और रेंसिल का विजन इतना स्पष्ट और सटीक था कि मेरे लिए इसे निभाना आसान हो गया।'
'लैला मजनू' वाले अविनाश बने हैं दारा
'लैला मजनू' फिल्म और 'खाकी' सीरीज वाले अविनाश तिवारी इस सीरीज में दारा के रोल में हैं। वह कहते हैं, 'जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी और अपने किरदार दारा कादरी के बारे में पढ़ा, तो मैं आश्चर्यचकित होने के साथ झिझक रहा था। मैंने जो किरदार निभाया है, वह कुछ ऐसा है, जिसे निभाने का मौका बहुत कम एक्टर्स को करियर की शुरुआती दिनो में मिलता है। दारा एक ऐसा लड़का है, जो मानता है कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से आपको पैसा और पॉवर नहीं मिलेगी। वह देखते ही देखते एक खूनी राक्षस में बदल जाता है।'