Uncategorized

नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर अंडरपास का काम पूरा, दिल्ली की तरफ जाने वालों को भी होगी आसानी

नोएडा
 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96 और 126 के बीच बन रहे अंडरपास का काम पूरा हो गया है। अब रंगाई-पुताई के साथ वाहन गुजार कर देखा जाना है। प्रॉजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि 15 दिन के अंदर ये काम पूरे करा कर अंडरपास ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। जून-2020 में इस अंडरपास का काम शुरू हुआ था। अंडरपास खुल जाने से आसपास के 14 सेक्टर के निवासियों की राह आसान हो जाएगी। एक्सप्रेसवे पर इसके पहले कोंडली और एडवंट अंडरपास भी अथॉरिटी बनाकर खोल चुकी है।

करीब 96 करोड़ रुपये की लागत से यह अंडरपास बॉक्स पुशिंग तकनीक से बनाया जाना था। ऐसा होने पर एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक चलता रहता और नीचे अंडरपास के कंक्रीट के बने बॉक्स मशीन से मिट्टी की कटाई कर रख दिए जाते। जनवरी-2023 तक काम भी इसी तकनीक पर चला, लेकिन आखिर में इंजीनियरों ने विशेष मंजूरी लेकर इस अंडरपास का काम पूरा करवाने के लिए एक्सप्रेसवे की सड़क भी कटवाई। अब अंडरपास का निर्माण पूरा हो पाया है। कई कारणों ने डेडलाइन बढ़ानी पड़ी। अथॉरिटी ने दो बार जुर्माना भी लगाया है।

खत्म होगा करीब 5 किमी का चक्कर
यह अंडरपास खुलने से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बसे 14 सेक्टर के निवासियों का करीब 5 किलोमीटर का चक्कर और जाम की समस्या दूर होगी। सेक्टर 44, 45, 46, 48, 96, 97, 98, 99 के निवासियों को दिल्ली की तरफ जाने, सेक्टर 124, 125, 126, 127, 128 के निवासियों को 96 और अन्य जगहों में जाने की आसानी होगी। अभी दोनों तरफ के सेक्टर करीब 2.5 किमी आगे बने अंडरपास से आते जाते हैं। वह अंडरपास संकरा है इस वजह से जाम भी लगता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button