CBDC पर SBI ने शुरू की UPI सेवा, करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा
नईदिल्ली
आप एसबीआई डिजिटल रुपया के यूजर्स हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप किसी भी मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्केन करके ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। एसबीआई ने अपने सीबीडीसी मोबाइल ऐप पर यूपीआई उपयोग की घोषणा की है। एसबीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'इस कदम के साथ बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा और पहुंच प्रदान करना चाहता है। इस अत्याधुनिक सुविधा को 'eRupee by SBI' ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। इससे एसबीआई सीबीडीसी यूजर्स किसी भी मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।'
एचडीएफसी बैंक देश में पहला ऐसा बैंक था, जिसने अपने ग्राहकों और मर्चेंट्स को इंटरओपरेबल क्यूआर कोड्स अवेलेबल कराया था। इसके बाद केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक ने यह सुविधा दी। अब एसबीआई यह सुविधा लेकर आया है।
यह कैसे काम करता है?
क्यूआर कोड इंटरओपरेबिलिटी ग्राहरों और मर्चेंट्स के बीच स्मूद ट्रांजेक्शंस का रास्ता खोलेगा। यूपीआई या डिजिटल वॉलेट से पेमेंट एक्सेप्ट करते समय दुकानदारों को केवल एक क्यूआर कोड डिसप्ले करना होगा। इससे रोजमर्रा के लेनदेन में डिजिटल रुपी का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया या ई-आर को लीगल मनी के रूप में जारी करता है। यह नोट वाली करेंसी के समान ही है। डिजिटल मोड में ई-रूपी फिजिकल कैश जैसे फीचर्स जैसे- विश्वास और सुरक्षा भी प्रदान करता है। जैसा आप नकद नोटों के रूप में अपने पास पैसा रखते हैं, वैसे ही डिजिटल रूप में पैसा रख सकते हैं।
क्या यह डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को रिप्लेस करेगा?
नहीं। आरबीआई के कॉन्सेप्ट नोट के अनुसार, डिजिटल करेंसी का लक्ष्य फिजिकल करेंसी का विकल्प विकसित करना है, न कि इसे बदलना। इससे लोगों को अपना धन रखने के और विकल्प मिलेंगे।
क्या ई-रूपी का उपयोग करने पर कोई शुल्क लगता है?
- नहीं। ई-रुपी या ई-रूपी वॉलेट्स का यूज करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।
- क्या ई-रूपी वॉलेट खोलने/मेंटेन रखने के लिए कोई मिनिमम बैलेंस आवश्यक होता है?
- नहीं, ई रूपी वॉलेट खोलने/ मेंटेन रखने के लिए कोई मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं होता।
- क्या ई-रूपी वॉलेट और उसके उपयोग पर कोई शुल्क लगता है?
- ई-रूपी को 24*7 यूज किया जा सकता है। हालांकि, वॉल्यूम और मूल्य के लेनदेन पर कुछ सीमाएं हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
प्रति दिन ट्रांसफर (Inward/Outward रकम) | 25,000 |
लोड/ अनलोड की संख्या | 20 |
ट्रांसफर की संख्या (Inward/Outward काउंट) | 20 |