G-20 सम्मेलनः भारत मंडपम, जहां होगा दुनिया का मेगा इवेंट; जानें कौन-कौन हो रहा शामिल
नई दिल्ली
अगले सप्ताह प्रगति मैदान में नए बने भारत महामंडपम में जी-20 का 18वां सम्मेलन होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा राजधानी को किले में तब्दील कर दिया जाएगा। आने-जाने और कई अन्य सेवाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि इस सम्मेलन में कम से कम 25 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। 9 और 10 सितंबर को इस मेगा इवेंट का आयोजन होने जा रहा है। सालभर से चल रही जी-20 प्रॉसेस और मीटिंग का यह एक तरह से निचोड़ होने वाला है। बता दें कि बीते साल दिसंबर में भारत को इंडोनेशिया के बाद जी-20 की अध्यक्षता मिली थी। अब भारत के बाद ब्राजील को एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता मिलेगी।
कहां आयोजित होगा सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जुलाई में प्रगति मैदान में भारत महामंडपम नाम से इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था। यह सम्मेलन इसी 123 एकड़ के महामंडपम में आयोजित होने वाला है। पीएम मोदी ने इसके उद्घाटन के मौके पर जी-20 सिक्का और जी-20 स्टैंप जारी किया था। बता दें कि भारत मंडपम को बनाने में लगभाग 2700 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह देश का सबसे बड़ा MICE है। इसमें भारत की कलाओँ के साथ ही एग्जिबिशन हॉल, कन्वेंशन सेंटर, एंपीथिएटर, इंटरप्रिटर रूम, बड़ी-बड़ी वीडियो वाली दीवारें, लाइट मैनेजमेंट सिस्टम, सेंसर्स की सुविधा, इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम और डेटा कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध है।
सम्मेलन में कौन-कौन हो रहा है शामिल
बता दें कि इस जी-20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, यूके के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल के अलावा अन्य कई देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर की जगह उनके विदेश मंत्री सरजेई लावरोव इस इवेंट में हिस्सा लेने भारत आएंगे। इसके अलावा चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से भी अभी आने की पुष्टि नहीं हुई है। हो सकता है कि उनकी तरफ से ली कियांग शिरकत करें।
जी-20 सम्मेलन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरिशस के पीएम प्रविंद कुमार, ओमान के शेख हैथम बिन तारिक, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुते और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा यूएन, आईएमएफ, डब्लूएचओ के प्रमुखों को भी इस सम्मेलन में बुलाया गया है।
क्या हैं तैयारियां
जी-20 सम्मेलन को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में 8 अगस्त से ही ऑफिस, मॉल, रेस्तरां और मार्केटबंद रहेंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भी पास में ही है इसलिए यह भी बंद रहेगा। नई दिल्ली जिले में रहने वाले लोग आ-जा सकेंगे लेकिन बाहर के लोगों को पास के साथ ही प्रवेश मिलेगा। मेट्रो और बस सेवाएं चलती रहेंगी लेकिन कुछ प्रतिबंधों केसाथ। मेडिकल इमर्जेंसी वीइकल्स को नहीं रोका जाएगा। दिल्ली पुलिस ने अलग से एंबुलेंस असिस्टेंस कंट्रोल रूम बनाया है।