विधायक विष्णु खत्री की पहल हुई सार्थक बैरसिया वासियों को मिलेगी रेल की सौगात
रेल मंत्री ने दिए सर्वे के निर्देश, भोपाल बैरसिया व्हाया गुना जुड़ेंगे रेल से
विधायक विष्णु खत्री की पहल हुई सार्थक बैरसिया वासियों को मिलेगी रेल की सौगात
भोपाल
बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के अथक प्रयासों से बैरसिया वासियों को लगातार सौगात मिल रही है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने दिल्ली जाकर सौगात हेतु रेल, 4 लेन सड़क मार्ग सहित प्रधानमंत्री आवास के लिए शेष रह गए नामों को शामिल करने की मांग की थी। जिसका असर चंद दिनों में ही स्वीकार होकर सर्वे करने के निर्देश प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन ने कलेक्टर भोपाल को निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि गुना भोपाल व्हाया बजरंगढ़ आगे सिरांत्र सहानी / नौसहा बैरसिया नवीन रेलमार्ग का सर्वे करवाकर स्वीकृति प्रदान करने संबंधी पत्र जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस विभाग का पत्र क्र 1073 / 1163831/2023 / आठ भोपाल दिनॉक 28.02.23 उपरोक्त विषयांकित संदर्भित पत्र का कृपया अवलोकन करें। अपर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त टीप क्र 51/सीएमएब/केवीएस /2023 दिनांक 15.02.2023 के पत्र के संदर्भ में निर्देशानुसार प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध है ।
उक्त जानकारी देते हुए सिबि चक्रवती, अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग भोपाल एवं कलेक्टर, भोपाल एवं कलेक्टर, गुना की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित की गई है। उक्त पत्र अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग ने जारी किया है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा विधायक विष्णु खत्री को भेजा पत्र
प्रिय श्री विष्णु खत्री जी, सत्यमेव जयते स्वच्छ भारत ओर रेल मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली सुरेश प्रभु द्वारा को 7-08-2015 को आपका पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आप भोपाल- बैरसिया वाया गुना/अशोकनगर रेल लाइन का निर्माण किये जाने के संबंध में अनुरोध किया है। मामले की जांच करवायी जा रही है।
सुरेश प्रभु, केंद्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार