रायपुर
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 सितंबर को युवा सम्मेलन को करने राजधानी रायपुर आ रहे है। पुलिस लाइन हैलीपैड पर पत्रकारों चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज है और भाजपा को हिंसा पसंद है इसलिए महादेव सट्टा ऐप और ईडी का सहारा लेकर राज्य सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की जा रही है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आनलाइन सट्टा ऐप का कोई आफिस नहीं और अब तक 72 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से आनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा रही है और छत्तीसगढ़ में जितनी कार्रवाई हुई है देश में और कहीं नहीं हुआ है। 400 से अधिक लोगों की अब तक में गिरफ्तारी की जा चुकी है। लेकिन छत्तीसगढ़ में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ईडी का सहारा ले रही है। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है और भाजपा को हिंसा पसंद है इसलिए वह इस प्रकार की कार्रवाई कर रही हैं। राज्य के खदानों को अडानी के हवाले किया जा रहा है और इसी के चलते केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में षड?ंत्र कर राज्य सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश कर रही है लेकिन राज्य सरकार इससे डरने वाली है।