प्रवासी विधायकों ने मतदाताओं के बीच रहकर तैयार की रिपोर्ट भाजपा संगठन एवं केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व रिपोर्ट पर क्या लेगा एक्शन, टिकट कटेंगे या बचेंगे
देश के अलग-अलग राज्यों से भाजपा विधायकों का मध्यप्रदेश में प्रवास
वर्तमान विधायक एवं उनके समर्थकों के बीच रहकर तैयार की गुप्त रिपोर्ट, भाजपा संगठन एवं केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे रिपोर्ट
भोपाल
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय व्यूह रचना से पसोपेश में हैं मंत्री और विधायक। मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में देश के विभिन्न प्रदेशों के विधायकों ने कार्यकर्ताओं भाजपा पदाधिकारियों के साथ एवं अकेले ही मतदाताओं के बीच पहुंच कर फीडबैक तैयार किया गया है। जिसकी गोपनीय जानकारी प्रदेश संगठन एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय पर्यवेक्षकों को दी जाएगी। विधायक एवं मंत्री अपने आप को सूरक्षित एवं पार्टी के टिकट की दौड़ में प्रमुख दावेदार के रूप में मानने वाले सांसें फूल रही है।
सूत्रों की माने तो प्रदेशभर की विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक भेजने की रणनीति क्या है? इसका खुलासा नहीं होने से विधायकों की सांसें फूल रही है। यदि सभी कुछ सामान्य रहता तो सब कुछ ठीक था। लेकिन गुप्त रूप से विधायकों का फीडबैक तैयार किया गया है। जिसकी जानकारी विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों को भी नहीं है।
मध्यप्रदेश सहित राजधानी भोपाल की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विधायकों ने विकास कार्यों के साथ मतदाताओं से मुलाकात की है। प्रवासी विधायकों के प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया गया और गोपनीय रिपोर्ट तैयार की है। जब विकास की यात्रा का निरीक्षण किया और उस बारे में पत्रकारों के बीच उल्लेख भी किया पर पत्रकारों के कुरेदने पर मतदाताओं के बीच रहने की जो रिपोर्ट तैयार की है उसे केंद्रीय दल, प्रदेश अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे। जानकारी देने का प्रश्न किया तो उन्होंने साफ किया कि यह की जानकारी गोपनीय है इस बारे में रिपोर्ट संगठन एवं केंद्रीय नेतृत्व सौंप दी जाएगी।
नरेला विधानसभा क्षेत्र में सुनील मणी तिवारी और बैरसिया में जनकरामजी ने किया प्रवास
भाजपा केन्द्रीय टीम के निर्णय अनुसार मप्र की नरेला विधानसभा का फीडबैक लेने आए बिहार केे गोविंदगंज से विधायक सुनील मणि तिवारी ने करोंद स्थित संजय स्वीट्स में प्रेस वार्ता कर कहा कि विधानसभा क्षेत्र विकास का तीर्थ हैं। यहां चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है।
यह सभी समाज के लोग भाईचारे के साथ रह रहे हैं। इस अवसर पर नरेला विधानसभा संयोजक विजय सिंह, शहीद भगत सिंह मण्डल अध्यक्ष बब्लेष राजपूत, गुलाब यादव, परवेज भाई, संतोष, संजय साहू, प्रदीप नामदेव सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में बिहार से आए पूर्व सांसद एवं विधायक जनकरामजी ने 8 दिनों तक बैरसिया के विभिन्न ग्रामों में प्रवास किया एवं मतदाताओं से संवाद किया। अंतिम दिन बैरसिया में पत्रकारों से संवाद कर विकास यात्रा का जिक्र किया।