जगदलपुर
बस्तर संभाग मलेरिया और डेंगू के मामले में संवेदनशील माना जाता है, इन दिनों बस्तर में बेमौसम बारिश के चलते शहर में अनेक जगहों पर जल जमाव से डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों के फैलने की संभावना को देखते हुए बस्तर जिले के कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन मच्छरों पर नियंत्रण के लिए शहर में अभियान के तहत मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कर रही है।
बस्तर जिले के कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर अमल करते हुए जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग ने एहतियातन डेंगू व मलेरिया की रोकथाम व बचाव तथा मच्छर उन्मूलन के लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अमले लगातार शहर के वार्डो में घर-घर जाकर लोगों को इससे बचाव के संबंध में जानकारी देने के साथ जल जमाव वाली जगहों पर व नालियों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कर रहे हैं। निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि शहर के सभी वार्डो में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन द्वारा स्प्रेयर से दवा का छिडकाव प्रारंभ कर दिया गया है। सभी वार्डों के लोगों से डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए निगम के कर्मचारी अधिकारी जानकारी देकर अपील कर रहे हैं।