रायपुर
मैथिल ब्राह्मण समाज के युवा उद्यमियों को पहली बार समाज की ओर से मंच प्रदान दिया गया। लघु उद्यम चलाने वाले युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह नजर आया। मैथिल ब्राह्मण सभा रायपुर एवं महिला मंडल की ओर से पुरानी बस्ती स्थित जगन्नाथ मंदिर में रूद्राभिषेक और मिनी ट्रेड फेयर का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के समन्वयक समीर ठाकुर ने कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता के बाद भविष्य में ऐसे आयोजनों की रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि समाज के युवाओं को आगे आने का अवसर मिल सके।
मैथिल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आनंद मोहन ठाकुर ने बताया कि मैथिल समाज की ओर से पहली बार ऐसा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने खासी रूचि दिखाई। युवा उद्यमियों को हमने एक बेहतर मंच देने का प्रयास किया। वहीं सावन के पवित्र महीने में रूद्राभिषेक का आयोजन भी समाजजनों द्वारा किया गया। मैथिल ब्राक्तम समाज के सचिव भावेश झा ने बताया कि इस ट्रेड फेयर में समाज के व्यवसायीगणों ने अपने व्यवसाय का परिचय एवं अपने उत्पाद की जानकारी लोगों के साथ साझा की। ट्रेड फेयर में आशीष कुमार झा (शंकर निवास), दर्शना मिश्रा (लक्ष्मण नगर), रक्षा झा (कुशालपुर), अभय नारायण झा (न्यू चंगोराभाठा), सुयश ठाकुर (सुंदर नगर), चिन्मय झा (कुशालपुर), संदीप झा (कुशालपुर), मिताली (शंकर नगर), अनुकृति ओझा (कुशालपुर), ऋत्विक ओझा (कुशालपुर) और अपराजित ठाकुर (चंगोराभाठा) ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।