भोपालमध्यप्रदेश

CM शिवराज ने किया मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण, अप्रैल-मई में मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में मेट्रो मॉडल का अनावरण किया। अनावरण के बाद अब जनता भी पांच करोड़ की लागत वाले कोच का अनुभव ले सकेंगे। कोच का इंटीरियर वैसा ही है जैसा मेट्रो ट्रेन में रहेगा। सीएम शिवराज ने कहा है कि सितंबर में ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। अप्रैल मई में मेट्रो ट्रेन विधिवत रूप से चलने लगेगी।

बता दें कि स्मार्टसिटी पार्क में मॉडल कोच का अनावरण कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण किए जाने के बाद इस वातानुकूलित मॉडल कोच को बच्चों व जनता के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि आमजन भी शहरी विकास के इस महत्वपूर्ण घटक से परिचित हो सकें। मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है। इसमें चार ऑटोमैटिक गेट हैं।

ट्रायल रन की तैयारी लगभग पूरी
भोपाल और इंदौर में मेट्र ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सितंबर मध्य में मेट्रो ट्रेनों के ट्रायल रन होगा। मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल- इंदौर में ओरेंज लाइन तथा ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है। भोपाल- इंदौर मेट्रो परियोजना का कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। भोपाल मेट्रो लाइन की लंबाई है 31 किमी और इसकी लागत 7000 करोड़ है तो वहीं इंदौर मेट्रो लाइन की लंबाई भी 31 किमी है। इसकी लागत 7500 करोड़ रुपये बताई गई है।  

 भोपाल और इंदौर मैट्रो की विशेषताएं

  •     ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग (अन अटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन)
  •     सायबर अटैक व हैकिंग से सुरक्षित
  •     यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक ऑब्सटेकल व डिरेलमेंट डिटेक्शन
  •     कोच में 50 यात्रियों के बैठने और 300 के खड़े होने की क्षमता
  •     हर दो मिनट में आने-जाने की फ्रीक्वेंसी
  •     ब्रैक के साथ ऊर्जा री-जनरेशन तकनीक से ऊर्जा की बचत
  •     कोच में होगी जर्म्स कंट्रोल और एयर-फिल्ट्रेशन की तकनीक, हमेशा स्वच्छ रहेगी वायु
  •     कोच में CCTV लगे होंगे, जो AI तकनीक से संचालित होंगे
  •     ऑटोमैटिक ऑब्जेक्ट आइडेंटिफिकेशन (कैमरे करेंगे चेहरों की पहचान)
  •     ऑटोमैटिक व स्मार्ट प्रकाश नियंत्रण व्यवस्था
  •     हाइलेवल पैसेंजर सेफ्टी
  •     दिव्यांगों के लिए विशेष व्हील चेयर्स व उनके अनुकूल बैठने का स्थान नियत
  •     कोच मैंटेनेंस की 15 साल की सेवा गारंटी

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button