शासकीय विद्यालयों के 10 लाख विद्यार्थियों ने दी शैक्षिक ओलंपियाड की परीक्षा
संचालक धनराजू एस ने भोपाल और विदिशा के विद्यालाओं का किया निरीक्षण
भोपाल
प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में ओएमआर शीट पर शैक्षिक ओलंपियाड की परीक्षा हुई। देश के शैक्षिक इतिहास में संभवत यह पहला अवसर है जब कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक के लगभग 10 लाख विद्यार्थियों ने एक साथ ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने भोपाल और विदिशा के स्कूलों में शैक्षिक ओलंपियाड परीक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया।
संचालक धनराजू एस ने बताया कि कक्षा दूसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक ओलंपियाड दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण जन शिक्षा केंद्र स्तरीय और दूसरा चरण जिला स्तरीय है। कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक ओलंपियाड और वर्ड पावर चैंपियनशिप की परीक्षा ली गई। साथ ही कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक ओलंपियाड की परीक्षा हुई है।
संचालक धनराजू एस ने बताया कि जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड में हर जन शिक्षा केंद्र से कक्षा दूसरी और तीसरी के तीनों विषयों अंग्रेजी, हिंदी और गणित के चार-चार टॉपर विद्यार्थी चुने जाएंगे। इसी तरह कक्षा चौथी और पांचवी से चारों विषय अंग्रेजी, हिंदी, गणित और पर्यावरण के चार-चार टॉपर विद्यार्थी चुने जाएंगे। इस तरह प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से कक्षा दूसरी से पांचवी तक के कुल 28 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जायेंगे। वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों में प्रत्येक विषय हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से चार-चार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस तरह एक जन शिक्षा केंद्र से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के कुल 24 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा।