हिन्दू नववर्ष: हमारे लाडले नरेंद्र पटेल ने बाबा खाटूश्यामजी का दरबार सजाया यह पूरे वर्षभर हमें नई ऊर्जा देगा: कृष्णा गौर
देररात तक सजा रहा खाटूश्यामजी का दरबार, हजारों लोगों ने लगाई हाजरी
भोपाल
हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा नवरात्री प्रारंभ दिवस पर अरदास संकीर्तन परिवार की चरण सेवा एवं आयोजक नरेंद्र पटेल एवं ऋषि मीना के सौजन्य से भव्य संकीर्तन संध्या एवं माता रानी की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, भाजपा नेता एवं पदाधिकारी, पार्षद विकास पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राईट नॉउ फिटनेस जिम के ड़ायरेक्टर नरेंद्र पटेल, समाजसेवी ने इस आयोजन में राजस्थान के गायक युवराज पंवार, उज्जैन से अक्षिता चौहान, अनिमेष शाक्य सहित अरदास संकीर्तन परिवार के गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों शमा बांध दिया। युवराज पंवार ने सुमधुर आवाज में खाटूश्यामजी के दरबार और फिर बागेश्वरधाम के संन्यासीबाबा के दर्शन करवाए।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने संबोधित करते हुए कहा कि आयोजक नरेंद्र पटेल ने हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन जब हम सब नवरात्रि एवं गुड़ी पड़वा पर्व पर मना रहे हैं। हमारे लाडले नरेंद्र पटेल ने बाबा खाटूश्यामजी का दरबार लगाकर नई ऊर्जा का संचार किया है जो पूरे वर्ष भर हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने अपनी खाटूश्यामजी के दरबार राजस्थान यात्रा को याद करते हुए कहा कि जब वहां दर्शन करने पहुंचे तो भक्तों के अपार जनसैलाब के कारण दर्शन होना मुश्किल था। मैंने वहीं से जमीन पर बैठकर भूमि को नमन किया और कहा कि आप हारे का सहारा है मेरी भेंट यहीं से स्वीकार कीजिए आप हर हारे का सहारा हैं। कुछ ही क्षणों के बाद दो लोग आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि आप दर्शन करने आई हैं। चलिए आपको दर्शन करवाते हैं। वे दोनों युवक मुझे कुछ गलियों से गुजरते हुए मंदिर में ले गए और भगवान खाटूश्यामजी के दर्शन करवाए। मैंने पलना भी झुलाया। ऐसे हैं बाबा खाटूश्यामजी, हर हारे के मन की बात सुनते हैं।
आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व सरपंच सुभक्ति शर्मा सहित पार्षदगणों एवं मंडल पदाधिकारियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर,
भानपुर चौराहे पर नियमित होंगे सनातन संस्कृति के कार्यक्रम: नरेंद्र पटेल
समाजसेवी नरेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि भानपुर चौराहे पर खाटु श्याम बाबा एवं माता रानी का आशीर्वाद प्रदेशवासियों को मिल रहा है मातारानी के साथ खाटुश्याम जी की अरदास की गई। जिसमें गणमान्य जनों के साथ पार्षद विकास पटेल, अभिषेक पंवार, सुरेंद्र पटेल, गोलू मीना, हरिओम श्रीवास, हीरालाल साहू, मोहन साहू, शुभम नामदेव, सुनील पटेल, अजय यादव, अनिल रजक सहित क्षेत्र के समाजसेवी, हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि भानपुर चौराहे पर नियमित सनातन संस्कृति के आयोजन होते रहेंगे।