नीतीश बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र का आज करेंगे उद्घाटन, एक साथ 16 हजार अभ्यर्थी दे सकेंगे एग्जाम
बिहार
बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्धाटन करेंगे। इस परीक्षा भवन में एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा परिसर में मैट्रिक, इंटर के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं ली जाएंगी।
पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर पांच एकड़ में फैला है। वर्ष 2019 में जब परीक्षा भवन के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब इसमें तीन बड़े टावर बनाने की योजना थी। इसके तहत ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी शामिल था। ब्लॉक सी में जमीन को लेकर विवाद हो गया और मामला न्यायालय में चला गया। इसीलिए दो ब्लॉक बनाए गए हैं। दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं।
सेंसर से जलेंगी और बुझेंगी लाइटें
परीक्षा भवन में अत्याधुनिक सेंसर लाइट लगाई गई है। हॉल में या फिर किसी कमरे में जैसे ही कोई आएगा लाइट ऑन हो जाएगी। किसी के नहीं रहने पर लाइट खुद से ऑफ हो जाएंगी। इस नई व्यवस्था से बिजली की बर्बादी रुकेगी। दोनों टावर में सभी तलों पर आने-जाने के लिए एक्सीलेटर भी लगाए गए हैं।
ऊपर से दो तल पर 13 हजार 48 ऑफलाइन व 3584 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। यानी एक साथ हॉल में 16 हजार 632 छात्र परीक्षा दे सकेंगे। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर 20 हजार कर दी जाएगी। प्रदेश में अभी नौ प्रमंडलों में पांच-पांच हजार क्षमता वाले क्षेत्रीय कार्यालय सह परीक्षा भवन बनाए गए हैैं। पटना में कर्मचारियों के लिए 12 फ्लैट भी बनाए गए हैं।