स्कूटी वितरण योजना ते तहत CM शिवराज ने 7790 मेधावी छात्रों को वितरित की Scooty
शहडोल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टॉप करने वाले दो-दो मेघावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की। शहडोल के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में दो सौ विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। इसके पहले गांधी चौक से पॉलीटेक्निक कॉलेज तक डेढ़ किलोमीटर सड़क पर सीएम ने जनदर्शन के तहत रोड शो किया।
नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के कुल 7 हजार 790 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है। इसमें पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले 4 806 विद्यार्थी और ई स्कूटी स्कूटी चयनित करने वाले 2 984 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा, आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। फुटबाल क्रांति से जुड़े खिलाड़ियों ने भी सीएम से मुलाकात की। राज्य शासन द्वारा पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 90 हजार रुपए की राशि और ई स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, इस तरह कुल 7 हजार 790 लाभार्थी विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए राशि की स्वीकृति दी गई हैं।
एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल का लोकार्पण
मुख्यमंत्री एशिया की सबसे बड़ी आईएससी प्रमाणित स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल के क्रीड़ा परिसर का विचारपुरा में लोकार्पण करेंगे। यह 6 करोड़ 43 लाख की लागत से 575 वर्गमीटर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा 11.62 करोड़ की लजागत से 7.35 किमी लंबाई की धनपुरी से बम्होरी मार्ग औश्र 27 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राईज स्कूल जयसिंह नगर और सीएम राईज स्कूल बुढार का लोकार्पण भी वे करेंगे।