नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखा जाए – रेल मंत्री अवश्वनी वैष्णव
ग्वालियर
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए रेलवे स्टेशन के मैप व जगहों को देखा। साथ ही नेरोगेज ट्रेन स्टेशन पर गए और उन्हाेंने नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री रविवार को हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए ग्वालियर आए थे।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे रेल मंत्री अवश्वनी वैष्णव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया और रेल अधिकारियों को सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के नए भवन का मॉडल और मैप देखा। इसके साथ ही उन्होंने नैरोगेज ट्रेन की जानकारी ली और उसके कोच को संरिक्षत रखने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री बीएसएनएल के दफ्तर भी पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।