देश

घबराए नहीं बुजुर्ग डायल करें यह नंबर, पांच मिनट में आ जाएगी पुलिस; मिलेगी कई मदद

नई दिल्ली
अकेलेपन से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए पुलिस बुढ़ापे की लाठी बनेगी। सुरक्षित माहौल देने और जरूरत पड़ने पर कम समय में मदद पहुंचाने के लिए पुलिस सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों का पंजीकरण करेगी। बुजुर्गों का ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होने के बाद 112 नंबर मिलाते ही पुलिस पांच मिनट में बुजुर्गों के पास पहुंच जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि साल के अंत तक पांच लाख बुजुर्गों को सवेरा योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि महिलाएं और बुजुर्ग अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट होते हैं। इसके अलावा बच्चों से अलग रहने वाले बुजुर्गों को बदमाश आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं।

ऐसे में 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए पुलिस ने सवेरा योजना को सक्रिय करने का फैसला लिया है। पुलिस गली-मोहल्लों में जाकर बुजुर्गों का पंजीकरण करेगी और उनका ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करेगी। इसमें उनका मोबाइल नंबर से उनकी कॉलोनी, मोहल्ला और उनकी लोकेशन लिंक होगी। पंजीकृत नंबर से 112 नंबर मिलाते ही पुलिस के स्क्रीन पर बुजुर्ग की लोकेशन आ जाएगी और पुलिस चंद मिनटों में पहुंचकर हर संभव मदद करेगी।

ऐसे पहुंचेगी पुलिस
सवेरा योजना में पंजीकृत व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर पूर्व से उपलब्ध रहने के कारण 112 पर कॉल करते ही पुलिस बिना देरी के मौके पर पहुंचेगी। ऐसे में किसी भी समस्या का समाधान पुलिस की ओर से तुरंत कर दिया जाएगा। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक 16 हजार बुजुर्गों का रिकॉर्ड है। इस साल के अंत तक करीब पांच लाख बुजुर्गों को सवेरा योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोमवार से पंजीकरण के कार्य में तेजी लाई जाएगी।

सवेरा योजना में ऐसे कर सकेंगे पंजीकरण
बुजुर्ग संबंधित थाना प्रभारी से मिलकर सवेरा योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं, बीट पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में बुजुर्गों को चिन्हित कर उनके घर पहुंचेंगे और पंजीकरण कराएंगे। बुजुर्ग व्यक्ति घर बैठे डायल-112 पर कॉल करके भी जानकारी देकर सवेरा योजना में पंजीकरण करा सकेंगे। इसके अलावा अपने एन्ड्रॉयड फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर से यूआरएल 125.16.12.217/सीनियर सिटीजन आरईजी के माध्यम से भी सवेरा योजना में अपना पंजीकरण खुद कर सकते हैं। इस यूआरएल को टाइप करते ही एक पेज प्रदर्शित होगा। जिसमें सीनियर सिटीजन को अपनी डिटेल भर कर सेव का बटन दबाना होगा। क्लिक करते ही यह डिटेल डायल-112 के माध्यम से स्थानीय थाने पर पहुंच जाएगी। थाना प्रभारी द्वारा सूचना का सत्यापन कराए जाने के बाद पंजीकरण हो जाएगा।

स्वास्थ्य और अग्निशमन सेवाएं भी मिलेंगी
सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों को न सिर्फ आपराधिक घटनाओं में पुलिस की मदद मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य और अग्निशमन से जुड़ी सेवाएं भी कम समय में मिलेंगीं। अधिकारियों का कहना है कि 108 के अंतर्गत संचालित हो रही एम्बुलेंस सेवाएं, वूमेन हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090 और फायर सर्विस हेल्पलाइन 101 भी डायल-112 से इंटीग्रेटेड हैं। इसके चलते सवेरा योजना के तहत यह सभी सेवाएं भी बुजुर्गों को मिलेंगी। अधिकारियों का कहना है कि योजना में पंजीकृत बुजुर्गों से संबंधित थाना पुलिस लगातार संपर्क में रहेगी।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button