खेल

जसप्रीत बुमराह ने इन्हें दिया अपने ड्रीम कमबैक का श्रेय, आते ही जीता ये खास अवॉर्ड

नई दिल्ली
327 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह का कमबैक बेहद ही शानदार रहा। पहले ही ओवर में मेजबानों के दो बड़े विकेट चटकाकर उन्हें टीम इंडिया को मैच में काफी आगे लाकर खड़ा कर दिया। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए लगभग 11 महीने टीम से बाहर रहने के बाद कमबैक करना उतना आसान नहीं होता जितना बुमराह ने बना दिया। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय टीम के स्टाफ को दिया है जिन्होंने हमेशा उन्हें अच्छे मूड में रखा। बता दें, बारिश से प्रभावित पहले टी20 को टीम इंडिया ने DLS की मदद से 2 रनों से अपने नाम कर तीन मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की जीत के हीरो कप्तान बुमराह रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह टी20आई क्रिकेट में कप्तानी का डेब्यू करते प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा 'बहुत अच्छा लगा, एनसीए में मैंने इतने सारे सेशन किए, ऐसा नहीं लगा कि मैंने बहुत कुछ खो दिया है या कुछ नया कर रहा हूं। स्टाफ को श्रेय जाता है, उन्होंने मुझे अच्छे मूड में रखा। आप अपने बारे में नहीं सोच रहे हैं, आप दूसरों के बारे में सोच रहे हैं। वास्तव में नर्वस नहीं हूं लेकिन बहुत खुश हूं। शुरुआत में स्विंग मिल रही थी इसलिए हम उसका उपयोग करना चाहते थे। सौभाग्य से हमने टॉस जीता और सब कुछ अच्छा रहा। मौसम की वजह से थोड़ी मदद मिली, इसलिए बहुत खुश हूं।'

उन्होंने आगे कहा 'हर खेल में आप और अधिक चाहेंगे। खराब शुरुआत के बाद उन्होंने अच्छा खेला, जहां उचित है वहां श्रेय लें। जब आप जीतते हैं, तब भी सुधार करने के लिए कुछ क्षेत्र होते हैं। हर कोई बहुत आश्वस्त है, वे बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल से भी मदद मिलती है। यह हमेशा अच्छा होता है। हम जहां भी जाते हैं फैंस हमारा समर्थन करते हैं, जिससे हमें मनोबल ऊंचा रखने में मदद मिलती है।'

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बोर्ड पर लगाए। कप्तान बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को 2-2 सफलताएं मिली, वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। 7वें ओवर में यशस्वी 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे, वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा अगली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए। बारिश की वजह से खेल रुख ने तक टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 47 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button